न प्यार, न सेक्स...शादी का ये कैसा ट्रेंड? इस देश में लड़के-लड़कियां को लगा 'फ्रेंडशिप मैरिज' का चस्का
Friendship Marriage: दुनिया भर में शादी को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. इस बीच आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां फ्रेंडशिप मैरिज होता है. इस शादी में न तो प्यार होता है और न ही शारीरिक संबंध. यानी शादी का रिश्ता पूरी तरह से दोस्ती की तरह होता है. आपको बता दें कि यह बदलाव जन्म दर में गिरावट और जीवनशैली में बदलाव का नतीजा है.

Friendship Marriage: दुनिया में शादी को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. कोई इसे प्यार और परिवार का आधार मानता है, तो कोई इसे सिर्फ एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में देखता है. लेकिन जापान में अब शादी की एक नई परिभाषा उभर रही है. इस शादी को 'फ्रेंडशिप मैरिज' कहा जा रहा है जिसमें न प्यार होता है और न ही शारीरिक संबंध.
दरअसल, जापानी युवा पारंपरिक विवाह से दूर भाग रहे हैं और इस अनोखे कांसेप्ट को तेजी से अपना रहे हैं. शादी और परिवार को लेकर जापान की सोच में यह बदलाव जन्म दर में गिरावट और जीवनशैली में बदलाव का नतीजा है.
जापान में लगातार घट रही जन्म दर
जापान में जन्म दर लगातार घट रही है और 2024 में यह 125 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में केवल 7,20,988 बच्चे पैदा हुए, जबकि 16,18,684 मौतें हुईं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो 2720 तक जापान में सिर्फ एक बच्चा बचेगा. युवाओं की बदलती सोच और शादी से बढ़ती दूरी ने सरकार को भी चिंता में डाल दिया है. इसी बदलाव के बीच 'फ्रेंडशिप मैरिज' एक नई सामाजिक व्यवस्था के रूप में उभर रही है.
क्या है 'फ्रेंडशिप मैरिज'?
'फ्रेंडशिप मैरिज' पारंपरिक विवाह से बिल्कुल अलग होती है. इसमें न तो भावनात्मक प्रेम का बंधन होता है और न ही शारीरिक संबंध की कोई अनिवार्यता. इसमें दो लोग सिर्फ अपने समान विचारों और जीवनशैली के आधार पर एक साथ रहने का फैसला करते हैं. इस शादी में न ही रोमांस जरूरी होता है और न ही सेक्स.
कैसे काम करती है यह शादी?
इस शादी को करने से पहले कपल घंटों या कई दिनों तक चर्चा करते हैं कि वे अपनी जिंदगी कैसे बिताएंगे. वे खाने-पीने की आदतों से लेकर घर के कामकाज तक, यहां तक कि फ्रिज में सामान रखने की जगह कैसे बांटी जाएगी, इस पर भी चर्चा करते हैं. यह शादी पारंपरिक शादी के बंधनों से मुक्त होती है और दोनों साथी अपनी सहमति से शादी के बाहर किसी और के साथ रिश्ते में रह सकते हैं.
'फ्रेंडशिप मैरिज' की बढ़ती लोकप्रियता
जापान में 'कलर्स' नाम की एक एजेंसी है, जो विशेष रूप से 'फ्रेंडशिप मैरिज' करवाती है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2015 में शुरू हुई इस एजेंसी ने अब तक 500 से अधिक 'फ्रेंडशिप मैरिज' करवाई हैं. इतना ही नहीं, इन जोड़ों में से कुछ माता-पिता भी बन चुके हैं. 'कलर्स' के आंकड़ों के अनुसार, जापान में लगभग 12,40,000 लोग इस तरह की शादी में दिलचस्पी रखते हैं.
कौन कर रहा है 'फ्रेंडशिप मैरिज'?
इस नए ट्रेंड को अपनाने वालों में ज्यादातर 30 से 35 साल के लोग हैं, जो पारंपरिक शादी की जिम्मेदारियों से बचना चाहते हैं. ये लोग शादी को केवल जीवनसाथी तक सीमित न रखकर एक समान विचारों वाले व्यक्ति के साथ जीवन बिताने का जरिया मानते हैं.
जापानी लोगो की क्या है राय
आपको बता दें कि इस नई सामाजिक अवधारणा 'फ्रेंडशिप मैरिज' को लेकर जापान में मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता की जीत मानते हैं, जबकि कुछ इसे पारिवारिक मूल्यों के लिए खतरा मानते हैं. वहीं, जापान की सरकार इस बदलाव से चिंतित है क्योंकि यह देश की गिरती जन्म दर को और प्रभावित कर सकता है.


