अक्षर ने लिया केन विलियमसन का विकेट... विराट ने जो किया, फैन्स रह गए हैरान, Video वायरल
विलियमसन 81 रन बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद को बाहर निकलकर मारने की कोशिश की. लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की और स्टंप आउट कर दिया. टीम इंडिया के लिए उनका विकेट कितना जरूरी था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली अक्षर पटेल की ओर बढ़ते हैं और उनके पैर छूने लगते हैं. हालांकि, अक्षर ने विराट की इस हरकत को तुंपर भांप लिया और खुद को संभालते हुए उन्हें रोक दिया.

टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली मैदान पर अपनी हरकतों के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर मैदान पर कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं, जिससे फैन्स को मनोरंजन करने का भरपूर मौका मिलता है, जितने उनकी बल्लेबाजी के कारनामे में हैं, उससे कहीं ज्यादा मैदान पर फील्डिंग करते समय जोशीला अंदाज और साथी खिलाड़ियों की नकल करना. कोहली की इन्ही हरकतों के क्रिकेट फैन्स दीवाने हैं.
विराट-अक्षर के बीच क्या हुआ?
ऐसा ही एक वाक्या चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि विराट कोहली अक्षर पटेल के पैर छूते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अक्षर पटेल ने अपने स्पैल के आखिरी ओवर की अंतिम बॉल पर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का विकेट लिया.
विराट ने अक्षर का किया सम्मान
विलियमसन 81 रन बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद को बाहर निकलकर मारने की कोशिश की. लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की और स्टंप आउट कर दिया. टीम इंडिया के लिए उनका विकेट कितना जरूरी था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली अक्षर पटेल की ओर बढ़ते हैं और उनके पैर छूने लगते हैं. हालांकि, अक्षर ने विराट की इस हरकत को तुंपर भांप लिया और खुद को संभालते हुए उन्हें रोक दिया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई और दोनों मुस्कराते हुए अपनी-अपनी फील्डिंग पॉजिशन पर पहुंच गए.
Virat kohli touching axar patels feet after he got the williomson wicket #ViratKohli𓃵 #INDvNZ #AxarPatel #ChampionsTrophy pic.twitter.com/0K9GTEZydT
— Raju Shah (@iamshah0786) March 3, 2025
टर्निंग पॉइंट बना विलियमसन का विकेट
विलियमसन का यह विकेट टीम इंडिया के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और रहीं से पूरे मैच का रुख बदल गया. कीवी बल्लेबाज के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और भारत ने 44 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल हो गया. शुभमन गिल 2, कप्तान रोहित शर्मा 15 और विराट कोहली 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को संभाला और दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. भारत ने श्रेयस अय्यर की 79 रनों की पारी की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 249 रनों का लक्ष्य रखा. हार्दिक पाड्या और अक्षर पटेल ने भी उपयोगी पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और 49 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए. इसके बाद मिशेल और विलियमसन ने पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन असफल रहे और 93 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. 133 पर चार विकेट होने के बाद कीवी टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए. हालांकि, कप्तान मिशेल सेंटनर ने एक दो शानदार शॉट खेले. लेकिन वह भी न्यूजीलैंड की हार को नहीं टाल पाए. न्यूजीलैंड का मुकाबला सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा.


