score Card

गर्मी से मिलेगी निजात, दिल्ली समेत इन राज्यों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हो सकती है. इसके कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.

उत्तर भारत के कई हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा. बादल छाने, ठंडी हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस बदलाव से क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

16 और 17 जून को दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. पंजाब और हरियाणा के लिए दो दिनों का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी तेज हवाओं व बारिश की चेतावनी दी गई है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट लागू किया गया है.

बिहार में 15 जून से वर्षा की शुरुआत

बिहार में 15 जून से वर्षा की शुरुआत हो सकती है और 20 जून तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. उधर, छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी मानसून के पहुंचने की संभावना जताई गई है. वहां तापमान में हल्का इजाफा दर्ज हुआ है, लेकिन कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

calender
15 June 2025, 11:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag