Rahul Gandhi: आरक्षण और दलित पिछड़ों के लिए कोटा, क्या इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस जीतना चाहती हैं चुनाव

देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में सभी पार्टीयां अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के रत्तलाम में चुनावी दौरे पर है.

Dimple Kumari
Dimple Kumari

Rahul Gandhi: देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में सभी पार्टीयां अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के रत्तलाम में चुनावी दौरे पर है. वहीं,  रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के तहत अलीराजपुर जिले के जोबट शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को मौजूदा लोकसभा चुनावों में 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी और इन चुनावों का उद्देश्य संविधान को बचाना है जिसे भगवा पार्टी और आरएसएस बदलना चाहते हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों के हित में आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जाए.

दरअसल राहुल ने इस मुद्दे पर कई बार अपनी बात रखी है. अब सवाल ये उठता है कि क्या कांग्रेस इसी मुद्दें के जरिए अपनी सभी सीटों को साधने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, अपने संबोधन में एक बार फिर राहुल गांधी ने  जाति आधारित जनगणना पर अपनी बात रखी. इसके साथ ही कहा कि इससे लोगों की स्थिति के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा और देश में राजनीति की दिशा बदल जाएगी. राहुल गांधी ने दावा किया, “भाजपा नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे किताब (संविधान) को बदल देंगे. उन्होंने ‘अबकी बार, 400 पार’ का नारा दिया है. 400 तो छोड़िए, उन्हें 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी.”

राहुल गांधी ने दावा किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के अधिकार छीनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “हम इसे रोकना चाहते हैं.” उन्होंने दावा किया, ”उनके नेताओं ने कहा है कि वे आदिवासियों, दलितों और ओबीसी को दिया गया आरक्षण छीन लेंगे.” कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं इस मंच से आपको बताना चाहता हूं कि आरक्षण छीनने की बात तो छोड़ दीजिए, हम इसे 50 प्रतिशत से ऊपर बढ़ाने जा रहे हैं. अदालत ने आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत पर सीमित कर दी है.” राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार आदिवासियों, दलितों और ओबीसी को उनकी जरूरत के मुताबिक आरक्षण देने का काम करेगी.

calender
06 May 2024, 04:35 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो