PM Modi Odisha Rally: 'माल पकड़ रहा है मोदी' विपक्ष पर हमला करते हुए ऐसा क्यों बोल गए पीएम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर हैं. आज नबरंगपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने झारखंड के रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में मिले नोटों के ढे़र और इसमें शामिल सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम पर तंज कसा.

Dimple Kumari
Dimple Kumari

PM Modi Odisha Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर हैं. आज नबरंगपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने झारखंड के रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में मिले नोटों के ढे़र और इसमें शामिल सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम पर तंज कसा. दरअसल कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर पर 25 करोड़ से अधिक का कैश बरामद हुआ. 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज

इस मामले में पीएम मोदी ने इशारों इशारों में वार करते हुए कहा कि ‘मोदी चोरी किया हुआ माल पकड़ रहा है. अगर इनकी चोरी और लूट बंद कर दूं तो ये गाली देंगे कि नहीं देंगे? गाली खाकर काम करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, मुझे आमजन की पाई-पाई बचानी चाहिए कि नहीं बचानी चाहिए?’

पीएम ने कही ये बात

इसके साथ ही इन्होंने अपने संबोधन में राजीव गांधी का भी जिक्र किया. आगे उन्होंने कहा कि 'मैं रुपया एक भेजूंगा तो भी खाने नहीं दूंगा. जो खाएगा वो जेल जाकर खाना खाएगा. जेल की रोटी चबाएगा. आज घर जाओगे तो टीवी पर देखना आज यहां पड़ोस में (झारखंड) नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. मोदी माल पकड़ रहा है. वहां चोरी बंद की है. इनकी लूट बंद कर दी. अब मोदी को गाली देंगे कि नहीं. गाली खाकर मुझे काम करना चाहिए कि नहीं. आपके हक का पैसा बचाना चाहिए कि नहीं.'

calender
06 May 2024, 03:53 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो