पहलगाम का बदला: 50 घंटे में 5 आतंकी ढेर, सेना का आतंक पर बड़ा प्रहार
पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया. शोपियां और पुलवामा में हुए एनकाउंटर में 50 घंटों के भीतर 5 आतंकियों को मार गिराया गया. सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर समेत कई आतंकियों को ढेर कर साफ कर दिया कि आतंक बर्दाश्त नहीं होगा.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. सुरक्षाबलों ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए और बीते 50 घंटों में बड़ी कामयाबी हासिल की है. शोपियां और पुलवामा में हुए एनकाउंटर में कुल 5 आतंकियों को मार गिराया गया है.
पहलगाम में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने 6-7 मई की रात "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से तबाह कर दिया था. इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा. पाकिस्तान ने जवाबी हमले की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहा.
शोपियां में 3 आतंकी ढेर – "ऑपरेशन केलर"
13 मई को शोपियां के शुकरू केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने "ऑपरेशन केलर" के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर शाहिद कुट्टे सहित तीन आतंकी मार गिराए गए.
- शाहिद कुट्टे: शोपियां के हीरपोरा का रहने वाला था, और एक बीजेपी सरपंच की हत्या में शामिल था.
- अदनान शफी डार: वंडुना मेलहोरा का निवासी था, अक्टूबर 2024 में आतंकी बना था.
- तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
पुलवामा में 2 आतंकी ढेर
15 मई को पुलवामा के त्राल इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में भी दो आतंकी मारे गए. सेना को यह इनपुट अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से मिला था. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ये ऑपरेशन अंजाम दिया गया.
आतंक के खिलाफ भारत का साफ संदेश
इन दोनों ऑपरेशनों के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. सेना ने साफ कर दिया है कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है, और हर आतंकी साजिश का सख्त जवाब दिया जाएगा.


