score Card

भदोही में सड़क हादसा: रोडवेज बस ट्रक से टकराई, ड्राइवर की मौत, 13 यात्री घायल

UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना में रोडवेज बस के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पांच लोगों की हालत गंभीर है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना में रोडवेज बस के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पांच लोगों की हालत गंभीर है.

यह घटना औराई क्षेत्र के महाराजगंज ओवरब्रिज के पास हुई. यूपी रोडवेज की बस वाराणसी से प्रयागराज जा रही थी. इसी दौरान, एक ट्रेलर ट्रक से बस की टक्कर हो गई। ट्रेलर में लोहा लदा हुआ था.

जांच और कारण

औराई सर्किल अधिकारी (सीओ) अजय कुमार चौहान के अनुसार, बस ड्राइवर 40 वर्षीय राम विशाल को संभवतः नींद आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. टक्कर के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, और अचानक टक्कर से उनकी नींद खुल गई, जिससे बस में चीख-पुकार मच गई. बस में कुल 32 यात्री थे, जिनमें से 13 घायल हुए.

बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर हालत में पांच यात्रियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, ड्राइवर राम विशाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अन्य घायल यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

calender
18 October 2024, 04:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag