score Card

न्यू जेनरेशन एयर वॉर का गेमचेंजर! ये है वो ब्रह्मास्त्र जो F-35 को चटाएगा धूल

पिछले कुछ दिनों से इजरायल-ईरान युद्ध ने दुनिया को हिलाकर रख दिया, तीसरे विश्व युद्ध की आशंका तक जग गई। 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स, जैसे F-35, अपनी गति और घातक हमलों के लिए प्रसिद्ध हैं। लेकिन अब एक नया ब्रह्मास्त्र आ रहा है, जो इन जेट्स को आसमान में ही नष्ट कर देगा।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

पिछले कई दिनों से इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. ऐसा लग रहा था कि अब तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा. और युद्ध का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स का नाम आता है, जैसे F-35 आदि, ये जेट अपनी गति और घातक हमलों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अब एक ऐसा ब्रह्मास्त्र आ रहा है. जो आसमान में ही इन एडवांस फाइटर जेट्स की कब्र बना देगा. तो आइए जानते हैं उस ताकतवर हथियार के बारे में. 

5th जेनरेशन जेट्स का दबदबा 

वर्तमान समय में देश की ताकत उसके पास मौजूद अत्यधुनिक हथियारों से देखी जाती है. अमेरिका और चीन जैसे देश बढ़ते समय के साथ दिन व दिन इस रेस में काफी आगे निकलते जा रहे हैं. क्योंकि उनके पास सबसे खतरनाक हथियारों में से एक 5th जेनरेशन जेट्स हैं. ये जेट्स अपनी तूफानी ताकत और परफेक्ट हमलों के लिए जाने जाते हैं.

रडार में नहीं आते ये जेट्स 

5th जेनरेशन जेट्स की सबसे खास बात किया जाए तो वो ये है कि ये विमान स्टील्थ होता है।जिसके कारण ये रडार की पकड़ से बचे रहते हैं.ऐसे में ये जेट्स आसानी से दुश्मन के देशों में घुस कर अपना मिशन आसानी से पूरा करने में सक्षम होते हैं. 

S-400  का ताकत

ऑपरेशन सिंदूर के समय दुश्मन  देशं के साथ-साथ पूरी दुनिया ने भारत का ताकतवर डिफेंस सिस्टम की ताकत को देखा। जहां पाकिस्तान लाख कोशिश  करता रहा और भारत का S-400, स्वदेशी आकाश सरफेयर- एयर मिसाइल सिस्टम ने उनकी इस नापाक कोशिशों को मिट्टी में मिला दिया.जिसके बाद से ये माना जा रहा है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश चीन से पांचवी पीढ़ी का जेट्स हथियाने की कोशिश में लगा हुआ है.

S-400 5th जेनरेशन के काबिल नहीं

भारत के पास मौजूद S-400 के पास पंचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स को टक्कर देने की क्षमता नहीं हैं ऐसे में ये जरूरी है कि भारत भविष्य के लिए अपने डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करना होगा ताकि पाक के सभी नापाक इरादे नाकाम हो सके.

क्या खास है इस डिफेंस सिस्टम में 

S-500 सिस्टम में एक एसी अत्याधुनित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे  वो न केवल हाइपरसोनिक मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है बल्कि इसका कटिंग एज रडार सिस्टम स्टील्थ फाइटर जेट को ट्रैक कर उसपर अटैक तक करने की क्षमता रखता है.एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये सिस्टम पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ जेट्स को आसमान में ही तबाह कर गायब कर सकता है.

S-400  से कैसे बेहतर है S-500 डिफेंस सिस्टम 

S-400 और S-500 दोनों में काफीअंतर है S-500 प्रोमेथियस में कई तरह की अल्ट्रा मॉडर्न 91N6A(M) रडार लगाया गया है. इसके साथ ही एडवांस्ड 77N6-N/N1 मिसाइल से भी यह सिस्टम लैस है. जिससे इसकी एंटी एयरक्राफ्ट तकनीक और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है.

एक साथ इतनी मिसाइलों  को रोकने की ताकत

रिपोर्टस के अनुसार S-500 प्रोमेथियस एक साथ 10 हाइपरसोनिक मिसाइल को ट्रैक कर तबाह करने की ताकत रखता है। इंडिया डिफेंस रिसर्च विंग की रिपोर्ट के अनुसार S-500 मैक-19 स्पीड यानी 23461.2 Km/ घंटे की रफ्तार से आने वाले मिसाइलों को ट्रैक कर सकतें है.

calender
25 June 2025, 02:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag