score Card

S Jaishankar: आज से एस जयशंकर की 5 दिवसीय रूस यात्रा की शुरूआत, कई मुद्दों पर विदेश मंत्री करेंगे चर्चा

S Jaishankar: विदेश मंत्री जयशंकर मॉस्को के साथ सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, इसी बीच दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • विदेश मंत्री आर्थिक संबंधों पर विशेष रूप से चर्चा करेंगे.
  • विदेश मंत्री मॉस्को के साथ सेंट पीटर्सबर्ग भी जाएंगे.

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस की पांच दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं. दरअसल विभिन्न द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से आज यानि सोमवार से लेकर आने वाले 29 दिसंबर तक रूस की पांच दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. 

पांच दिवसीय रूसी यात्रा 

इस बात की पुष्टी खुद विदेश मंत्रालय (एमईए) ने की है, बीते दिन मंत्रालय ने यात्रा की घोषणा करते हुए बताया कि, जयशंकर मॉस्को के साथ सेंट पीटर्सबर्ग भी जाने वाले हैं. इसी बीच दोनों पक्षों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों के अन्य व्यापार, ऊर्जा, पहलुओं एवं कनेक्टिविटी के इलाकों पर चर्चा होने की संभावना है. इतना ही नहीं विदेश मंत्री मॉस्को के साथ सेंट पीटर्सबर्ग भी जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार वह 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रूस की यात्रा पर रहने वाले हैं. 

विदेश मंत्रालय का बयान 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि, वक्त के साथ कसौटी पर खरी उतरी भारत-रूस साझेदारी स्थिर एवं लचीली बनी हुई है. इस हालात में विदेश मंत्री आर्थिक संबंधों पर विशेष रूप से चर्चा करेंगे. इस यात्रा के दौरान वह रूस के उप पीएम के साथ उद्योग एवं व्यापार मंत्री डेनिस मंतुरोव से मुलाकात करेंगे. इसके अतिरिक्त वह अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव संग मिलकर बहुपक्षीय, अंतरराष्ट्रीय, द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. 

कार्यक्रम का बनेंगे हिस्सा 

वहीं विदेश मंत्रालय ने बताया कि, इस यात्रा के मध्य दोनों देशों के लोगों को ध्यान में रखकर मजबूत संबंधों व सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती लाने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर मॉस्को के साथ सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मौजूद होंगे. जबकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इस यात्रा के मध्य दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं पर फोकस किया जाएगा, जिसमें विशेष करके ऊर्जा, रक्षा, व्यापार संपर्क के इलाकों पर चर्चा करने की उम्मीद है. 

calender
25 December 2023, 07:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag