score Card

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने सानिया से की सगाई, परिवारों में जश्न का माहौल

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई रवि घई की पोती सानिया चंदोक से हुई है. यह खुशखबरी दोनों परिवारों के लिए महत्वपूर्ण है. अर्जुन एक क्रिकेटर हैं और मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में खेल चुके हैं, जबकि सानिया एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Arjun Tendulkar engagement : भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंदोक से सगाई कर ली है, जो मुम्बई के प्रसिद्ध व्यवसायी रवि घई की पोती हैं. यह सगाई एक निजी समारोह था, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी मित्रों और रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया. इस खुशखबरी ने सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है, लेकिन अब तक किसी भी परिवार से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

अर्जुन का क्रिकेट और सानिया का बिजनेस बैकग्राउंड

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर, जो 25 साल के हैं, एक लेफ्ट-आर्म फास्ट-बॉलिंग ऑल-राउंडर हैं और गोवा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इसके अलावा, वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं. अर्जुन की क्रिकेट यात्रा उनके पिता सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रभाव से प्रेरित रही है. वहीं, सानिया चंदोक का ताल्लुक मुम्बई के एक प्रमुख बिजनेस परिवार से है, जो इंटरकांटिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमी आइस क्रीम ब्रांड के मालिक हैं. सानिया सार्वजनिक जीवन से अधिक दूरी बनाए रखती हैं, और कम ही मीडिया में दिखाई देती हैं.

दोनों परिवारों की प्रतिष्ठा और आगामी योजनाएं
घई परिवार ने हमेशा से हॉस्पिटैलिटी और फूड सेक्टर में अपनी पहचान बनाई है, वहीं तेंदुलकर परिवार का नाम क्रिकेट की दुनिया में ही नहीं, बल्कि भारतीय खेल इतिहास में भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है. हालांकि, सगाई को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन दोनों परिवारों के बीच यह मिलन बेहद खास और समृद्धि की ओर इशारा करता है. यह सगाई न केवल क्रिकेट और बिजनेस की दुनिया के दो बड़े नामों के मिलन का प्रतीक है, बल्कि यह आने वाले समय में दोनों परिवारों के बीच और भी गहरे रिश्तों का संकेत देती है.

calender
13 August 2025, 10:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag