score Card

समिक भट्टाचार्य बने पश्चिम बंगाल भाजपा के नए अध्यक्ष, 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू

कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान औपचारिक रूप से घोषणा की गई, जहां वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने समिक भट्टाचार्य को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल इकाई के नए अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य की नियुक्ति की है. यह घोषणा कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित एक भव्य समारोह में की गई. समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भट्टाचार्य को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा गया. रविशंकर प्रसाद इस चुनाव के लिए राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए थे.

निर्विरोध चुने गए समिक भट्टाचार्य 

61 वर्षीय समिक भट्टाचार्य को निर्विरोध चुना गया, क्योंकि बुधवार दोपहर तक किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. उन्होंने बुधवार को साल्ट लेक स्थित भाजपा राज्य मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा, जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे.

भट्टाचार्य की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. उन्हें अब इस बड़ी राजनीतिक चुनौती की रणनीति बनाने और संगठन को मजबूती देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जानें समिक भट्टाचार्य के बारे में 

समिक भट्टाचार्य का राजनीतिक अनुभव काफी व्यापक है. उनका जन्म 5 नवंबर 1963 को हुआ था. वे 2014 से 2016 तक बशीरहाट दक्षिण से विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा, 2020 से 2024 तक भाजपा के पश्चिम बंगाल इकाई के मुख्य प्रवक्ता की भूमिका निभा चुके हैं. अप्रैल 2024 में उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी और उसी वर्ष पार्टी ने उन्हें राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी भी बनाया था.

उनकी संगठनात्मक पकड़, संवाद कौशल और अनुभव को देखते हुए भाजपा नेतृत्व ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे पार्टी आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर सके.

calender
03 July 2025, 04:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag