UP-बिहार में आग बरस रही, दक्षिण में बारिश का रंग—जानिए देशभर के मौसम का ताज़ा हाल
उत्तर भारत झुलस रहा है तो दक्षिण में बादल जमकर बरस रहे हैं. यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक गर्मी ने हालत खराब कर रखी है, वहीं केरल और महाराष्ट्र में मानसून की दस्तक से बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम बदल रहा है और इसके साथ बहुत कुछ बदलने वाला है...

Weather Update: भारत में इस वक्त मौसम दो अलग-अलग रंग दिखा रहा है. उत्तर भारत के राज्यों में जहां गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं दक्षिण भारत और तटीय इलाकों में मानसून की दस्तक की तैयारी हो चुकी है. एक तरफ लू से लोग बेहाल हैं, तो दूसरी तरफ कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. आइए, जानते हैं देशभर के मौसम का ताज़ा हाल और आने वाले दिनों में क्या रहेगा असर.
उत्तर भारत: गर्मी का कहर, लू से परेशान जनता
उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पंजाब में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान लगातार सामान्य से ऊपर बना हुआ है. राजस्थान में तो हाल और भी बुरे हैं, जहां लू चल रही है और दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली और एनसीआर में भी पारा चढ़ा हुआ है और मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद कम है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि कभी-कभी बादल दिखाई दे सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की फुहारें भी पड़ सकती हैं. गर्मी का ये दौर लोगों की सेहत और कामकाज, दोनों पर असर डाल रहा है.
दक्षिण भारत: बादलों की एंट्री, भारी बारिश का अलर्ट
अब बात करें दक्षिण और तटीय भारत की, तो यहां मौसम का मिजाज बिल्कुल अलग है. केरल से लेकर महाराष्ट्र तक के इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई में तो मौसम विभाग ने खास अलर्ट जारी किया है, क्योंकि पिछले दो दिनों से यहां झमाझम बारिश हो रही है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में इस समय नमी से भरी हवाएं चल रही हैं, जो बारिश को और तेज़ करने वाली हैं.
मानसून की दस्तक जल्द, 27 मई से पहले भी पहुंच सकता है
मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि 27 मई तक मानसून केरल में पहुंच जाएगा, लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि ये दो-तीन दिन पहले भी आ सकता है.
पिछले साल भी मानसून तय समय से पहले ही आया था.
इस बार भी अरब सागर में कम दबाव का एक सिस्टम बन रहा है, जो चक्रवात का रूप ले सकता है. इसके चलते मानसून केरल में जल्दी घुस सकता है. मानसून की तेज़ी से आगे बढ़ने की संभावना है और इस बार बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी जल्दी बारिश शुरू हो सकती है.
दो अलग मौसम, एक देश: क्या रखें ध्यान?
इस समय देश में दो तरह की मौसमी स्थितियाँ हैं—उत्तर में गर्मी और दक्षिण में बारिश. उत्तर भारत में गर्मी से बचने के लिए जरूरी है कि लोग दोपहर में बाहर न निकलें, खूब पानी पिएं और शरीर को ढक कर रखें. वहीं, दक्षिण भारत में जलभराव और बिजली गिरने जैसी स्थितियों से सतर्क रहने की ज़रूरत है.
मौसम बदल रहा है, सतर्क रहिए
देश का मौसम तेजी से करवट ले रहा है. जहां उत्तर भारत तप रहा है, वहीं दक्षिण में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. अगले कुछ दिन मौसम के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हैं. मौसम विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज न करें, और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. मानसून दरवाजे पर खड़ा है, लेकिन उससे पहले गर्मी की आखिरी मार झेलने के लिए तैयार रहना होगा.


