score Card

बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकी मारे गए

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बारामूला में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम कर दिया. 2-3 आतंकियों के घुसने के प्रयास को विफल कर दिया गया है. इस बीच, सुरक्षाबल जम्मू के होटलों और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी रखे हुए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बारामूला में 2-3 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है. सेना का ऑपरेशन अब भी जारी है, और सुरक्षाबल जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं. होटलों की भी जांच की जा रही है ताकि घाटी में छिपे आतंकियों को पकड़ा जा सके.

पहलगाम आतंकी हमले को पुलवामा हमले से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में हुआ बड़ा हमला है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तस्वीर भी सामने आई है. यह कश्मीर के इतिहास में पहला ऐसा हमला है, जहां आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया.

हमले की योजना और जांच

आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले, आतंकियों ने पहलगाम के पर्यटक स्थल की बारीकी से रेकी की थी. हमले के समय, अधिकांश लोग घुड़सवारी कर रहे थे. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियां इस हमले की जांच कर रही हैं, क्योंकि यह एक नया तरीका अपनाकर किया गया था.

अमरनाथ यात्रा की तैयारियां

3 जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, और इस दौरान पहलगाम का विशेष महत्व है. अमरनाथ यात्रा धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, और यहां हर साल हजारों तीर्थयात्री आते हैं. यह मार्ग चंदनवारी, शेषनाग और पंचतरणी जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरता है, जिससे यह और भी संवेदनशील हो जाता है. सुरक्षा कारणों से, प्रशासन ने इस समय के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा अभियान चलाने की योजना बनाई है, ताकि कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना न हो.

calender
23 April 2025, 09:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag