झारखंड में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 नक्सली ढेर... AK-47 सहित अन्य हथियार बरामद
झारखंड के गुमला और बोकारो जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुल पाँच नक्सली मारे गए. गुमला में तीन नक्सली ढेर किए गए, जबकि बोकारो में दो नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनमें 25 लाख और 1 करोड़ के इनामी शामिल थे. मौके से इंसास, एके-47, एसएलआर राइफल और विस्फोटक बरामद हुए. कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ. अभियान अभी जारी है.

झारखंड के गुमला जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं, जिनमें इंसास राइफल, एके-47 और कई विस्फोटक सामग्री शामिल है.
मुठभेड़ अब भी जारी, इलाके में तनाव
बोकारो में भी दो नक्सली मारे गए थे
गुमला की मुठभेड़ से पहले बोकारो जिले में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सलियों को ढेर किया गया था. इन नक्सलियों में से एक कुंवर मांझी था, जिस पर ₹25 लाख का इनाम घोषित था. यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि कुंवर मांझी लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बना हुआ था.
कोबरा बटालियन का जवान घायल
बोकारो की मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल भी हुआ था. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. कोबरा बटालियन नक्सल-विरोधी अभियान में अहम भूमिका निभा रही है.
1 करोड़ का इनामी नक्सली विवेक
इसी साल अप्रैल में भी बोकारो में एक बड़ी कार्रवाई हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली विवेक को मुठभेड़ में मार गिराया था. उस दौरान पुलिस को घटनास्थल से 1 एसएलआर, 2 इंसास राइफल और एक पिस्तौल भी मिली थी. यह ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक और बड़ी कामयाबी मानी गई थी.


