अहमदाबाद और नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

अहमदाबाद और नोएडा के कुछ स्कूलों को बम धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वाड ने सुरक्षा जांच शुरू कर दी. स्कूलों ने अभिभावकों को सतर्क किया और मौके पर अग्निशमन और स्थानीय पुलिस तैनात की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अहमदाबाद के कई स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इनमें जेवियर्स और सेंट कबीर स्कूल प्रमुख हैं. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि धमकी भरा ईमेल प्राप्त होते ही उनकी बम स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुट गई.

इसी बीच, नोएडा के एक निजी स्कूल को भी बम धमकी मिली. स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को भेजे संदेश में बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया गया है.
 

खबर अपडेट हो रही है....

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag