पोर्न फिल्म केस में फिर फंसे राज कुंद्रा, ईडी ने की घर और ऑफिस में छापेमारी

Raj Kundra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा के घर एवं उनके करीबियों के यहां छापेमारी की है. ED ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में की है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Raj Kundra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा और उनके करीबियों के घरों पर छापेमारी की है. राज कुंद्रा, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं. ED ने यह कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में की है, जो एक पुराना केस है. 

जानकारी के मुताबिक, ED ने सिर्फ राज कुंद्रा के घर ही नहीं, बल्कि उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. यह जांच पोर्न रैकेट से जुड़ी है, जिसमें मोबाइल ऐप के जरिए पोर्न कंटेंट बनाया और फैलाया जाता था. यह मामला मुंबई पुलिस के 2021 में दर्ज केस पर आधारित है.

फिर फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

ED की टीम ने इस मामले में अब तक 15 स्थानों पर छापेमारी की है. इसमें सबसे अहम बात यह है कि इन वीडियो के जरिए देश में जो पैसे इकट्ठा हुए थे, वो विदेश में ट्रांसफर किए गए थे. अब ED उन पैसों के ट्रांजैक्शन की जांच कर रहा है.

ईडी ने की घर और ऑफिस में छापेमारी

राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, सिटी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. राज कुंद्रा अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए जेल में दो महीने तक रहे थे.

calender
29 November 2024, 11:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो