Mahashivratri Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में शिव बारात पर लगा रोक, वीआईपी प्रोटोकॉल रद्द; 3 जोन में होगा स्नान
Mahashivratri Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बहुत बड़ी भीड़ हो रही है, और महाशिवरात्रि (बुधवार) को महाकुंभ का आखिरी स्नान होगा. इस दिन और भीड़ बढ़ने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने वीआईपी प्रोटोकॉल को रद्द कर दिया है.

Mahashivratri Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बहुत बड़ी भीड़ हो रही है, और महाशिवरात्रि (बुधवार) को महाकुंभ का आखिरी स्नान होगा. इस दिन और भीड़ बढ़ने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने वीआईपी प्रोटोकॉल को रद्द कर दिया है और स्नान के लिए तीन जोन बनाए हैं. इस व्यवस्था के तहत जो श्रद्धालु जिस जोन में पहुंचेंगे, वहीं पर उन्हें स्नान करने दिया जाएगा.
महाकुंभ नगर प्रशासन और प्रयागराज जिला प्रशासन ने शहर के सभी शिव मंदिरों के पुजारियों और प्रबंधकों के साथ बैठक की. इस बैठक में यह तय किया गया कि महाशिवरात्रि के मौके पर कोई भी जुलूस या शिव बारात नहीं निकाली जाएगी. सभी शिव मंदिर खुले रहेंगे और श्रद्धालु दर्शन और पूजा करेंगे. लेकिन पूरे शहर में कहीं भी भारी भीड़ वाले आयोजन नहीं होंगे.
प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन
प्रशासन और पुलिस ने महाकुंभ नगर और प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन (वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध) घोषित कर दिया है. महाकुंभ नगर से लेकर प्रयागराज शहर तक श्रद्धालुओं से भर चुका है, और महाशिवरात्रि पर इस भीड़ के और बढ़ने की उम्मीद है. दूसरे शहरों और राज्यों से भी बसें और ट्रेनें भरकर आ रही हैं. बड़ी संख्या में लोग अपनी निजी गाड़ियों से भी यहां आ रहे हैं. इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि शिव बारात या जुलूस कहीं भी नहीं निकाले जाएंगे, ताकि कोई दुर्घटना या भगदड़ न हो.
प्रशासन ने तीन स्नान जोन बनाए
प्रशासन ने तीन स्नान जोन बनाए हैं: झूंसी जोन, अरेल जोन, और संगम जोन. श्रद्धालु जिस जोन में पहुंचेंगे, उन्हें वहीं स्नान करने दिया जाएगा. इसके अलावा, पांटून पुल के लिए सेक्टोरियल सिस्टम लागू किया गया है. इसका मतलब यह है कि जो श्रद्धालु जिस सेक्टर में होंगे, वहीं गंगा या त्रिवेणी में स्नान करेंगे. उन्हें किसी भी अन्य सेक्टर में जाने की अनुमति नहीं होगी. डीआईजी वैभव कृष्ण के मुताबिक, पूरे शहर को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, यानी महाकुंभ नगर और प्रयागराज शहर में कहीं भी वाहन नहीं चल सकेंगे.


