score Card

कोरबा जेल से चौंकाने वाली वारदात: रेप और पॉक्सो मामलों में सुनवाई के दौरान चार आरोपी 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जेल से चार कैदी फरार हो गए हैं, जो बलात्कार और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों में आरोपी थे. ये घटना कानून व्यवस्था के लिए बड़ा चुनौती साबित हो रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Korba Jail Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की जेल से शनिवार को चार कैदी फरार हो गए, जिन पर बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमे चल रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये कैदी दोपहर 3 से 4 बजे के बीच एक गौशाला के रास्ते जेल की दीवार फांदकर भाग निकले. यह घटना जेल प्रशासन के लिए बड़ा सवाल बन गई है और पुलिस अब तक सभी फरार कैदियों की तलाश में जुटी है. फरार कैदियों की पहचान दशरथ सिदार, चंद्रशेखर राठिया, राजा कंवर और सरना सिंकू के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, राठिया रायगढ़ से है जबकि बाकी तीन कोरबा के रहने वाले हैं. फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है.

 कैदियों कैसे फांदी जेल की दीवार

पुलिस ने बताया कि फरार कैदी जेल की लगभग 25 फीट ऊंची दीवार को रस्सी के सहारे फांदकर भाग निकले. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है, जिसमें चारों कैदी साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दोपहर 3 से 4 बजे के बीच, उन्होंने जेल की दीवार फांदकर भागने का रास्ता अपनाया. ये सभी आरोपी बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम के तहत विचाराधीन थे.'

पुलिस जांच और जेल प्रशासन पर संदेह

फरार होने के बाद से पुलिस चारों आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जांच के दौरान पुलिस ने यह भी पता लगाया कि फरार होने के वक्त जेल की बिजली काट दी गई थी, जिससे अंदरूनी साजिश की आशंका जताई जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जेल प्रशासन की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

पिछली घटनाएं

इससे पहले जुलाई में केरल की कन्नूर सेंट्रल जेल से भी बलात्कार के आरोपी गोविंदाचामी फरार हो गया था. उसे बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया था. गोविंदाचामी पर 2011 में एक महिला के बलात्कार और हत्या का आरोप था. पुलिस ने बताया कि उसे राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय के पीछे एक कुएं में छिपा हुआ पाया गया था.

पुलिस कर रही बड़े पैमाने पर तलाश

पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास फरार कैदियों के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें. स्थानीय पुलिस और विशेष टीमें फरार कैदियों की खोज में लगी हैं और उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं.

calender
03 August 2025, 04:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag