राजा को तड़पता छोड़ भागी सोनम, मौत के बाद लौटी क्राइम सीन पर!
राजा रघुवंशी हत्याकांड में जेल में बंद पत्नी सोनम रघुवंशी हर पल बेचैनी में इधर-उधर घूमती रहती है. उस पर 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी है. पुलिस को अब फिर एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है, जिससे सोनम की भूमिका को लेकर जांच और भी गहराई तक पहुंच गई है.

देशभर में सनसनी फैला देने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब पुलिस की जांच नए और चौंकाने वाले मोड़ पर पहुंच गई है. शिलॉन्ग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बुधवार को इस मामले में अहम छानबीन की. जांच के तहत आरोपी सोनम रघुवंशी के शिलॉन्ग स्थित घर पर पुलिस पहुंची और परिवार से लंबी पूछताछ की गई.
सोनम रघुवंशी इस समय 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है और जेल में बंद है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम जेल के अंदर बेहद बेचैन रहती है और उस पर 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी रखी जा रही है. अब पुलिस को उस दिन की घटना को लेकर ऐसी जानकारी मिली है जिसने केस की दिशा ही बदल दी है.
पहले वार के बाद डरकर भाग गई थी सोनम
पुलिस जांच में सामने आया है कि 23 मई को जब राजा रघुवंशी पर हमला किया गया, तो उस वक्त सोनम वहीं मौजूद थी. जैसे ही विशाल उर्फ विक्की ने कुल्हाड़ी से राजा पर पहला वार किया और खून बहा, सोनम घबरा गई और चीखते हुए घटनास्थल से भाग निकली. वह तब तक वापस नहीं लौटी, जब तक राजा की मौत की पुष्टि नहीं हो गई. इस दौरान विशाल और अन्य आरोपियों ने राजा पर कई वार किए और उसे दर्द से कराहता छोड़ दिया.
क्राइम सीन रिक्रिएट से साफ़ हुई तस्वीर
मेघालय पुलिस ने मंगलवार को उस स्थान पर पहुंचकर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जहां यह हत्या हुई थी. जांच में दूसरा हथियार भी बरामद किया गया है जिसका इस्तेमाल राजा की हत्या में हुआ था. पुलिस ने बताया कि अब केस की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. राजा पर पहला वार विशाल ने किया, और उसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर राजा को मार डाला. फिर शव को नीचे फेंक दिया गया.
हर एंगल से हो रही जांच
मेघालय के एएसपी विवेक सियेम ने बताया कि सोनम ने अपराध स्वीकार कर लिया है. हमने यह देखा कि वह वारदात के समय कहां खड़ी थी और उसकी भूमिका क्या थी. उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले हर एंगल से गहराई से जांच की जा रही है.


