score Card

SSC CGL 2025 exam cancelled: तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से कई केंद्रों पर परिक्षा रद्द, जानें कब रिशेड्यूल होगा एग्जाम

SSC CGL 2025 टियर-I परीक्षा का पहला दिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से प्रभावित रहा. दिल्ली, गुरुग्राम और जम्मू के कुछ केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी. प्रभावित उम्मीदवारों के लिए नई तिथियां घोषित कर दी गई हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

SSC CGL 2025 exam cancelled: देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2025 की टियर-I परीक्षा के पहले दिन यानी 12 सितंबर को कई केंद्रों पर तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से परीक्षा रद्द हो गई. आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रभावित उम्मीदवारों के लिए नई तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं, ताकि कोई भी अभ्यर्थी अपनी परीक्षा का अवसर न खोए.

गुरुग्राम के सेक्टर 4 स्थित एम एम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार सुबह उम्मीदवारों ने परीक्षा रद्द होने की जानकारी पाई और हंगामा मच गया. अधिकारियों के अनुसार, नाराज उम्मीदवारों ने स्कूल का गेट तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

तकनीकी गड़बड़ी और प्रशासनिक कारण

केंद्र प्रमुख मनोज गुप्ता ने पीटीआई को बताया, "SSC सर्वर में तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी. सर्वर पहले शिफ्ट के बाद फिर से काम करने लगा, लेकिन पहले शिफ्ट के उम्मीदवारों ने हंगामा किया और दूसरे शिफ्ट के उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं करने दिया. पुलिस को व्यवस्था बहाल करने के लिए बुलाया गया." एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से इस घटना की कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.

उम्मीदवारों को मिलीं नई डेट्स

दिल्ली के भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में प्रशासनिक कारणों से परीक्षा रद्द कर दी गई. इन केंद्रों के उम्मीदवारों को 24, 25 और 26 सितंबर 2025 को परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.

जम्मू के डिजिटल कंप्यूटर एजुकेशन केंद्र में तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा बाधित हुई. इन उम्मीदवारों के लिए नई तिथि 26 सितंबर 2025 तय की गई है.

आयोग अध्यक्ष का बयान

SSC के अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने मीडिया को बताया कि देश के 227 केंद्रों पर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई, लेकिन 12 स्थानों पर समस्याएं आईं, जिनमें गुरुग्राम का एक बड़ा केंद्र भी शामिल है. उन्होंने कहा, "पुराने उपकरण और तकनीकी गड़बड़ियों के कारण हमें कुछ केंद्रों में परीक्षा रद्द करनी पड़ी. दिल्ली-एनसीआर में 10 दिन के भीतर नए केंद्रों की व्यवस्था कर दी जाएगी."

जम्मू में मामूली तकनीकी समस्याएं देखने को मिलीं. अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में नई सुविधाओं के जुड़ने से कभी-कभी ऐसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा रद्द करने का अधिकार केवल SSC को है, न कि किसी स्थानीय केंद्र को.

परीक्षा प्रबंधन पर बढ़ती चिंताएं

इस वर्ष की परीक्षा रद्द होने की घटना SSC के परीक्षा प्रबंधन पर पहले से उठ रही चिंताओं को और बढ़ा देती है. इस साल जुलाई 24 से अगस्त 1, 2025 के बीच आयोजित चयन पोस्ट फेज 13 भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों ने अचानक रद्दीकरण, सॉफ्टवेयर क्रैश, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में विफलता और गलत केंद्र आवंटन जैसी समस्याओं का सामना किया था. हजारों छात्रों और शिक्षकों ने दिल्ली के जंतर मंतर और CGO कॉम्प्लेक्स में विरोध प्रदर्शन किए थे.

calender
13 September 2025, 11:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag