होली के दिन लद्दाख में भूकंप के तेज झटके...हिली जम्मू कश्मीर की धरती

आज शुक्रवार को तड़के लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. भारतीय समयानुसार भूकंप के झटके लगभग 2:50 बजे के आसपास आए. इसकी गहराई 15 किमी थी. जम्मू और श्रीनगर के कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

होली के दिन शुक्रवार तड़के लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने इसकी पुष्टि की है. भूकंप के झटके जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में भी महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार भूकंप के झटके लगभग 2:50 बजे के आसपास आए और इसकी गहराई 15 किमी थी. भूकंप के बाद, जम्मू और श्रीनगर के कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके महसूस होने की जानकारी दी.

किस भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं लद्दाख और लेह

लद्दाख और लेह क्षेत्र देश के भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जो भूकंप के लिहाज से उच्च जोखिम वाले क्षेत्र माने जाते हैं. हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के कारण ये क्षेत्र भूकंपीय गतिविधियों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं और यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. भारत में भूकंपीय क्षेत्रों का निर्धारण वैज्ञानिक आंकड़ों पर आधारित है.

भारत मानक ब्यूरो (BIS) के अनुसार, देश को चार भूकंपीय क्षेत्रों में बांटा गया है - V, IV, III, और II। क्षेत्र V को सबसे अधिक भूकंपीय गतिविधि वाला क्षेत्र माना जाता है, जबकि क्षेत्र II को सबसे कम भूकंपीय गतिविधि वाला क्षेत्र माना गया है.

पिछले महीने 27 फरवरी को असम के मोरीगांव जिले में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके गुवाहाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए थे.

calender
14 March 2025, 06:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो