score Card

सुदर्शन चक्र, मेक-इन-इंडिया... PM मोदी के 103 मिनट के स्वतंत्रता दिवस भाषण में दिखा नया भारत विजन

देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 103 मिनट का रिकॉर्ड भाषण दिया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, मिशन सुदर्शन चक्र, मेक-इन-इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे बड़े मुद्दों पर देश को नई दिशा देने वाले कई अहम ऐलान किए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi Independence Day Speech: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अब तक का सबसे लंबा भाषण देते हुए नया भारत की तस्वीर पेश की. 103 मिनट तक चले संबोधन में उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से लेकर आत्मनिर्भर भारत और मेक-इन-इंडिया की मजबूती तक कई बड़े ऐलान किए. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को देश की सुरक्षा नीति में नया सामान्य करार दिया और भरोसा दिलाया कि भारत जल्द ही वैश्विक बाजारों में अपनी घरेलू उत्पादों के दम पर अजेय बनकर उभरेगा.

सांस्कृतिक प्रतीकवाद और सख्त नीति रुख के मेल के साथ, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिकी टैरिफ चुनौतियों, ऊर्जा स्वतंत्रता, सेमीकंडक्टर निर्माण, और जनसंख्या नियंत्रण जैसे अहम मुद्दों को छुआ. उन्होंने मिशन सुदर्शन चक्र के जरिए 2035 तक देशभर में सुरक्षा कवच स्थापित करने की घोषणा की और कहा कि भारत दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब देगा.

ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

लाल किले पर तिरंगे के साथ ऑपरेशन सिंदूर का झंडा भी लहराया. पीएम मोदी ने पहलगाम नरसंहार के बाद हुई इस सैन्य कार्रवाई को दुश्मनों के लिए कल्पना से परे चोट बताया. उन्होंने कहा, "आज लाल किले की प्राचीर से मुझे ऑपरेशन सिंदूर के बहादुर जवानों को सलाम करने का अवसर मिला... उन्होंने आतंकियों को करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चपैड ध्वस्त कर दिए."

पीएम मोदी ने कहा कि देश दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहा है, लेकिन अब भारत ने नया सामान्य तय किया है दुश्मन किसी भी तरह की हिमाकत करेगा, तो जवाब देने का समय और जगह सेना तय करेगी.

इंडस जल संधि पर सख्त रुख

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के साथ हुई इंडस जल संधि को अन्यायपूर्ण और एकतरफा बताते हुए कहा कि इस संधि को निलंबित करने के बाद जो पानी दुश्मन को जा रहा था, वह अब किसानों के काम आ रहा है. उन्होंने दोहराया, "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते."

मिशन सुदर्शन चक्र

भगवान कृष्ण के दिव्य अस्त्र से प्रेरित मिशन सुदर्शन चक्र के तहत रेलवे स्टेशन, अस्पताल और धार्मिक स्थलों सहित महत्वपूर्ण स्थानों को राष्ट्रीय सुरक्षा कवच के दायरे में लाने की घोषणा की गई. पीएम मोदी ने इसे ऐसा रक्षा सिस्टम बताया जो दुश्मन के लक्ष्य को निष्क्रिय कर उससे भी कड़े प्रहार में सक्षम होगा.

आंतरिक सुरक्षा और जनसंख्या नियंत्रण मिशन

प्रधानमंत्री ने देश की जनसंख्या बदलने की साजिश का उल्लेख करते हुए उच्चस्तरीय जनसंख्या नियंत्रण मिशन की घोषणा की. उन्होंने चेताया कि, "भारत घुसपैठियों को आदिवासियों की जमीन हड़पने नहीं देगा."

आत्मनिर्भर भारत और मेक-इन-इंडिया की ताकत

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता ही विकसित भारत का आधार है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों और रक्षा प्रणालियों ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, "अगर हम आत्मनिर्भर न होते, तो क्या हम ऑपरेशन सिंदूर इतने स्तर पर कर पाते?" सौर, हाइड्रोजन और परमाणु ऊर्जा में प्रगति पर उन्होंने कहा कि भारत ने 2030 के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिए हैं और 2047 तक परमाणु ऊर्जा को दस गुना बढ़ाया जाएगा.

मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर्स

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों के समय सेमीकंडक्टर निर्माण की संभावनाएं खत्म कर दी गईं. उन्होंने ऐलान किया कि इस साल के अंत तक भारत में बने सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आएंगे. उन्होंने बताया कि छह यूनिट्स चालू हैं और चार को मंजूरी मिल चुकी है.

अमेरिकी टैरिफ पर दो टूक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ किंग बयान और 50% टैरिफ दर पर पीएम मोदी ने कहा कि वे किसानों और मछुआरों के हितों की रक्षा में दीवार की तरह खड़े रहेंगे. हर व्यापारी को गर्व के साथ अपने उत्पाद को स्वदेशी बताना चाहिए... आज 140 करोड़ भारतीयों का मंत्र होना चाहिए समृद्ध भारत.

calender
15 August 2025, 02:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag