LoC पर गरजे T-72 टैंक: भारतीय सेना ने पाक की चौकियां की तबाह, 7-10 मई तक चली जबरदस्त कार्रवाई
7 से 10 मई के बीच, भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा LoC पर सीजफायर उल्लंघन और संदिग्ध हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना की बख्तरबंद यूनिट्स ने जम्मू-कश्मीर के LoC के पास T-72 टैंकों को तैनात किया और पाक सेना की कई चौकियों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. एलओसी पर लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशों और फायरिंग का भारतीय सेना ने बेहद सख्त जवाब दिया है. 7 से 10 मई के बीच भारतीय सेना ने LoC पर T-72 टैंकों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों को तबाह कर दिया. यह कार्रवाई न केवल जवाबी थी, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी था कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा.