अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर टाटा संस का बड़ा ऐलान, परिजनों को मिलेगा 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा
टाटा ग्रुप ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान हादसे में मारे गए हर यात्री के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.

अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. इसके साथ ही टाटा संस की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है, जिसमें हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
टाटा ग्रुप के चेयरमैन का ऐलान
एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हम गहरे दुख के साथ पुष्टि करते हैं कि एयर इंडिया फ्लाइट 171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रही थी, आज एक दुखद दुर्घटना का शिकार हो गई. हमारे विचार और संवेदनाएं इस घटना से प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. टाटा ग्रुप विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवारों को ₹1 करोड़ प्रदान करेगा.
We are deeply anguished by the tragic event involving Air India Flight 171.
— Tata Group (@TataCompanies) June 12, 2025
No words can adequately express the grief we feel at this moment. Our thoughts and prayers are with the families who have lost their loved ones, and with those who have been injured.
Tata Group will…
एन चंद्रशेखरन ने आगे कहा कि इस समय हमारा प्राथमिक ध्यान प्रभावित लोगों और उनके परिवारों की सहायता पर है. हम घटनास्थल पर इमरजेंसी रिस्पांस टीमों की मदद करने और पीड़ितों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. जैसे-जैसे ज्यादा जानकारी प्राप्त होती है, हम अपडेट देंगे. एक इमरजेंसी सेंटर सक्रिय किया गया है और परिवारों के लिए एक सपोर्ट टीम भी गठित की गई है, जो जानकारी प्राप्त करने में उनकी सहायता करेगी.
विमान हादसे के बाद शेयर बाजार पर असर
एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयरलाइंस के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. टाटा ग्रुप के अन्य कंपनियों के शेयर भी गिर गए. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के शेयर 3.62 प्रतिशत गिर गए, वहीं टाटा केमिकल्स में 2.55 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा, टाटा पावर, टाटा एलीक्सि, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भी 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई.
इसके अलावा, TAAL एंटरटेनमेंट और इंडिगो के शेयर भी क्रमशः 3.84 प्रतिशत और 3.01 प्रतिशत गिर गए. स्पाइसजेट और ग्लोबल वेक्ट्रा के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक स्तर पर, बोइंग के शेयर प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 5.14 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहे थे.
विमान हादसे की जानकारी
ये दुर्घटना बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की थी, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहा था. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे. एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अनुसार, विमान ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ समय बाद ही विमान एयरपोर्ट की सीमा से बाहर मेघानीनगर के आईजीपी परिसर में एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया. इस टक्कर के बाद विमान में विस्फोट हुआ और क्षेत्र में काले धुएं का गुबार फैल गया.
सरकार ने भी मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.


