दिल्ली-झारखंड में आतंकी साजिश नाकाम, दो आतंकवादी गिरफ्तार
दिल्ली स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सनसनीखेज ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है. रांची के इस्लामनगर इलाके से ISIS से जुड़े एक खूंखार संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा गया है. सुरक्षा एजेंसियां इस समय उससे गहन पूछताछ में जुटी हैं, और जल्द ही कई चौंकाने वाले खुलासों की उम्मीद है.
ISIS Arrest in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से बुधवार को आईएसआईएस नेटवर्क से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट (ISIS) से संबंध रखने वाले एक संदिग्ध आतंकी असहर दानिश को इस्लामनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला है और दिल्ली में दर्ज एक आतंकी मामले में लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था. गिरफ्तारी देशभर में चल रही आतंक विरोधी मुहिम का हिस्सा है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आरोपी का संबंध ISIS नेटवर्क से है और वह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था. इसी क्रम में दिल्ली से एक और आतंकी आफताब को भी गिरफ्तार किया गया है और 12 से अधिक लोकेशनों पर छापेमारी जारी है. फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है.


