'आतंकियों का 'गर्मी वाला प्लान'! POK में साज़िश को तैयार, भारत पर मंडरा रहा बड़ा खतरा?'
POK में आतंकी लॉन्च पैड तैयार हो रहे हैं, जहां से अप्रैल-मई में बड़े हमले की प्लानिंग है. आतंकियों को हथियार और हाई-टेक डिवाइसेस से लैस किया जा रहा है. खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सुरक्षा बल आतंकियों के ‘गर्मी वाले प्लान’ को फेल करने में जुट गए हैं. आखिर कौन हैं इस साज़िश के मास्टरमाइंड? जानिए पूरी खबर!

Terrorists Summer Plan Big: भारत के खिलाफ आतंकी साज़िशें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकियों ने फिर से अपने लॉन्च पैड तैयार कर लिए हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट्स के मुताबिक, अप्रैल-मई के महीने में जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की योजना बनाई जा रही है.
जैसे ही बर्फ पिघलेगी, आतंकियों की घुसपैठ शुरू हो सकती है. इस साज़िश के पीछे पाकिस्तान आर्मी और ISI का हाथ बताया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो चुकी हैं और आतंकियों के इस ‘गर्मी वाले प्लान’ को नाकाम करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
POK में तैयार हो रहे लॉन्च पैड, हथियारों से लैस आतंकी तैयार!
खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के दुधनियाल, ज़ुरा और लीपा सेक्टर में आतंकियों के लॉन्च पैड बनाए जा रहे हैं. ये सेक्टर उत्तर कश्मीर के ठीक सामने स्थित हैं और पहले भी इन इलाकों से आतंकी घुसपैठ होती रही है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इन लॉन्च पैड्स पर आतंकियों के पास AK-47, हैंड ग्रेनेड और आधुनिक हथियारों का जखीरा मौजूद है. इसके अलावा, वे एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन डिवाइस 'अल्ट्रा' का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनकी बातचीत ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है.
कौन हैं आतंकी हमले के मास्टरमाइंड?
खुफिया इनपुट्स के मुताबिक, इस साज़िश को अंजाम देने के लिए कई संदिग्ध आतंकी हैंडलर्स सक्रिय हैं. इनमें तनवीर इकबाल नाम का आतंकी मुख्य भूमिका निभा रहा है. इसके अलावा, अन्य हैंडलर्स के नाम भी सामने आए हैं, जो आतंकियों को सीमा पार कराने की कोशिश कर सकते हैं. इसके अलावा, सीमा पार से धमकी भरी कॉल्स भी की जा रही हैं, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं. ये कॉल्स जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने और आतंकियों के घुसपैठ को आसान बनाने के मकसद से की जा रही हैं.
सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी, आतंकी प्लान फेल करने का मिशन शुरू!
भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्ना हो चुकी हैं. आतंकी साज़िश को नाकाम करने के लिए सीमाओं पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. सेना, CRPF और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त करने में जुट गई हैं. विशेषकर उन रूट्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जहां से पहले भी आतंकियों ने घुसपैठ की है. सेना हाई अलर्ट पर है और किसी भी हाल में आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.
भारत को दहलाने की फिराक में आतंकी, लेकिन तैयार हैं हमारे जवान!
ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद भारत को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारतीय सेना और सुरक्षा बल हर बार की तरह इस बार भी आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अगले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी हो सकती है, ताकि आतंकियों को उनके ही प्लान में मात दी जा सके. देश की सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है और आतंकवादियों के इस ‘गर्मी वाले प्लान’ को ध्वस्त करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.


