score Card

टेस्ला ने मुंबई में किराए पर लिया वेयरहाउस, भारत में तेज़ी से बढ़ा रही उपस्थिति

एलन मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के कुर्ला स्थित लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 वर्ग फुट का वेयरहाउस पांच वर्षों के लिए लीज पर लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के कुर्ला इलाके में स्थित लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 वर्ग फुट का वेयरहाउस किराए पर लिया है. यह जानकारी सीआरई मैट्रिक्स द्वारा प्राप्त रजिस्ट्री दस्तावेजों से सामने आई है. टेस्ला ने यह जगह पांच साल की अवधि के लिए 24.38 करोड़ रुपये की लागत पर लीज पर ली है.

2.25 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट

यह वेयरहाउस दो ग्राउंड फ्लोर यूनिट्स में बंटा है, जिनका कुल कारपेट एरिया 18,000 वर्ग फुट से अधिक है और चार्जेबल एरिया 24,000 वर्ग फुट से ज्यादा. पहले साल का मासिक किराया 37.5 लाख रुपये तय किया गया है, जिसमें हर साल 5% की बढ़ोतरी होगी. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने 1.62 करोड़ रुपये का सामान्य रखरखाव शुल्क और 2.25 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी दी है.

लीज डील 16 मई, 2025 को रजिस्टर्ड की गई, जबकि इसकी प्रभावी शुरुआत 1 जून से मानी जाएगी. इस समझौते में एक पूर्ण लॉक-इन अवधि भी शामिल है, जो 19 अप्रैल, 2030 को समाप्त होगी. वेयरहाउस के साथ-साथ 20 पार्किंग स्पॉट्स भी टेस्ला को उपलब्ध कराए गए हैं.

सीआरई मैट्रिक्स के सीईओ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि टेस्ला भारत में चरणबद्ध तरीके से अपने ऑपरेशंस का विस्तार कर रही है. पुणे में कार्यालय, बीकेसी में शोरूम और अब कुर्ला में वेयरहाउ. इन सभी से टेस्ला का भारत में लॉन्ग-टर्म प्लान झलकता है.

30 सीटों वाला ऑफिस स्पेस 

मार्च 2025 में, टेस्ला ने मुंबई के बीकेसी क्षेत्र में 4,000 वर्ग फुट का शोरूम भी 23.38 करोड़ रुपये में किराए पर लिया था. यह अब तक का सबसे महंगा ऑटोमोबाइल शोरूम लीज सौदा माना गया है. इसके अलावा, अप्रैल 2025 में कंपनी ने बीकेसी के पास 30 सीटों वाला ऑफिस स्पेस भी किराए पर लिया था.

calender
03 June 2025, 05:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag