Emergency in India: इंदिरा गांधी का वो फैसला..जिसने पूरे देश में लगा दी इमरजेंसी
25 जून 1975 की रात इंदिरा गांधी सरकार ने देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र को झकझोर दिया, जिसमें मौलिक अधिकार छीने गए और प्रेस पर सेंसरशिप लगाई गई.
Emergency in India: 25 जून 1975 की रात भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे काली रात मानी जाती है. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक ऐलान ने पूरे देश को हिला दिया- देश में आपातकाल (Emergency) लागू कर दिया गया. 'आज आधी रात से देश में आपातकाल लागू किया जा रहा है.' यह घोषणा रेडियो से की गई थी. संविधान की धारा 352 के तहत लगाए गए इस आपातकाल में नागरिकों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए, प्रेस की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा दिया गया और विपक्षी नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया. आज भी इसे लेकर तीखी बहस होती है कि क्या ये कदम वास्तव में देशहित में था या फिर सत्ता बचाने की एक रणनीति? ये वो दौर था जब भारत की लोकतांत्रिक नींव सबसे बड़ी चुनौती से गुजरी.


