संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट
Budget 2025: बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आठवां बजट पेश करेंगी.

Budget 2025: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आठवां बजट पेश करेंगी.
इस सत्र में, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. बजट सत्र के दूसरे चरण में, 10 मार्च से 4 अप्रैल तक संसद चलेगी. इस दौरान दिल्ली चुनाव के दिन संसद में कोई कार्यवाही नहीं होगी. 3 फरवरी के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से
यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट सत्र होगा. मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव के बाद पहला पूर्ण बजट पेश किया है. इसके पहले शीतकालीन सत्र में भारी हंगामा हुआ था. शीतकालीन सत्र का अधिकांश समय हंगामे की भेंट चढ़ गया था, लेकिन इस बार बजट सत्र में हंगामा होने के कम आसार हैं. अब चुनौती कांग्रेस के सामने बिखरते इंडिया गठबंधन को एकजुट रखने की होगी.
1 फरवरी को होगा बजट पेश
शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 21 दिसंबर 2024 तक चला था और यह 26 दिन चला था. इस दौरान लोकसभा की 20 बैठकें और राज्यसभा की 19 बैठकें हुई थीं.


