score Card

शाबाश बेटे, तुम्हारा चित्र मिल गया... PM को देख भावुक हुआ बच्चा, बोले मोदी- बेटा मैं तुझे जरूर चिट्ठी लिखूंगा

PM मोदी ने गुजरात के भावनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत को चिप और शिप जैसे क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहिए. मोदी ने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी वजह से भारत की असली क्षमता का दोहन नहीं हो सका. प्रधानमंत्री ने भारत के सामर्थ्य को दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

PM Modi Visit Gujrat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के भावनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान एक छोटे बच्चे द्वारा लाए गए प्रधानमंत्री के चित्र को देख प्रधानमंत्री मोदी ने उसे लेकर उसकी तारीफ की। बच्चे की आंखों में आंसू देखकर प्रधानमंत्री ने उसे ढांढस बंधाया और उसे आश्वासन दिया कि अगर चित्र पर उसका पता लिखा होगा, तो वह उसे पत्र लिखेंगे। प्रधानमंत्री के इस संवेदनशील व्यवहार ने सबका ध्यान खींचा और बच्चे को राहत मिली।

2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया और कहा कि 2047 तक हमें एक विकसित देश बनना है। इसके लिए उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत को हर क्षेत्र में अपनी ताकत बढ़ानी होगी। विशेष रूप से उन्होंने चिप और शिप निर्माण मं2 आत्मनिर्भरता की बात की, जिससे भारत को वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मोदी ने भारत के मेरिटाइम सेक्टर में अगले पीढ़ी के सुधारों की शुरुआत के बारे में बताया और कहा कि अब बड़े जहाजों को भी इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में मान्यता मिल गई है। भारत अब तेज़ी से अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम हो रहा है और सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारत ने समय से पहले ही अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं।

कांग्रेस द्वारा भारत की क्षमता का उपेक्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने हमेशा भारत की सामर्थ्य को नकारा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण भारत को वह सफलता नहीं मिल पाई, जिसका वह हकदार था। मोदी ने कांग्रेस के शासनकाल में लाइसेंस-कोटा राज और आयात आधारित नीतियों की आलोचना की, जिससे भारत के युवाओं का भविष्य संकट में पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस ने देश को वैश्विक बाजार से अलग कर दिया और भ्रष्टाचार की वजह से भारत की असली ताकत को उभरने से रोका।

भारत में क्षमता की कोई कमी नहीं, लेकिन...
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान देश की ताकत को पहचानने और उसे दुनिया के सामने प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनका मानना है कि भारत में क्षमता की कोई कमी नहीं है, बस उसे सही दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत है। इस जनसभा के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल गुजरात में बल्कि पूरे देश में आत्मनिर्भरता के महत्व को फिर से रेखांकित किया और अगले कुछ दशकों में भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

calender
20 September 2025, 03:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag