score Card

विक्रम मिस्री के समर्थन में एकजुट हुआ देश, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Vikram Misri: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इस अपमानजनक हमले के खिलाफ देशभर से राजनेताओं, पूर्व राजनयिकों और सिविल सेवा संगठनों ने एकजुट होकर समर्थन जताया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vikram Misri: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया. उनके और उनके परिवार के खिलाफ की गई ट्रोलिंग ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. इस ट्रोलिंग के खिलाफ राजनीतिक नेताओं, पूर्व राजनयिकों और विभिन्न सिविल सेवा संगठनों ने एकजुट होकर मिस्री और उनके परिवार के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है.

सोशल मीडिया पर विक्रम मिस्री के खिलाफ चल रही अभद्र टिप्पणियों और उनके परिवार को निशाना बनाए जाने पर जहां एक ओर सरकारी सेवाओं ने एकजुटता दिखाई है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी नेताओं ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. सभी का कहना है कि किसी ईमानदार और समर्पित अधिकारी को इस तरह निशाना बनाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

IAS एसोसिएशन ने दी प्रतिक्रिया

IAS एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "IAS एसोसिएशन विदेश सचिव श्री विक्रम मिस्री और उनके परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करती है. कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों पर इस प्रकार के अनुचित निजी हमले अत्यंत निंदनीय हैं. हम लोक सेवा की गरिमा को बनाए रखने के अपने संकल्प को दोहराते हैं."

IRTS और IRS एसोसिएशन ने भी जताई एकजुटता

IRTS एसोसिएशन और IRS (C&IT) एसोसिएशन ने भी ट्रोलिंग की तीव्र निंदा की है. IRTS की ओर से बयान जारी कर कहा गया, "IRTS एसोसिएशन विदेश सचिव श्री विक्रम मिस्री और उनके परिवार के खिलाफ किए गए अनुचित हमलों और व्यक्तिगत अपमान की कड़ी निंदा करता है. हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे सम्मान और मर्यादा बनाए रखें तथा उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण को मान्यता दें."

वहीं IRS (C&IT) एसोसिएशन ने कहा, "IRS (C&IT) एसोसिएशन विदेश सचिव श्री विक्रम मिस्री और उनके परिवार के खिलाफ की गई शर्मनाक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है. हम उनके साथ पूर्ण एकजुटता के साथ खड़े हैं और लोक सेवा की गरिमा बनाए रखने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हैं."

राजनेताओं ने भी दिया समर्थन

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा, "यह सरकार की जिम्मेदारी होती है कि निर्णय ले, न कि किसी व्यक्तिगत अधिकारी की. कुछ असामाजिक और आपराधिक तत्व अधिकारी और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्दों की सारी सीमाएं पार कर चुके हैं, लेकिन न तो भाजपा सरकार और न ही उसके कोई मंत्री इस मामले में अधिकारी की प्रतिष्ठा की रक्षा करने सामने आ रहे हैं और न ही ऐसे अस्वीकार्य पोस्ट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई की बात कर रहे हैं."

पूर्व विदेश सचिव की नाराजगी

पूर्व विदेश सचिव निरुपमा राव ने भी ट्रोलिंग की कड़ी निंदा की है. उन्होंने खासकर विक्रम मिस्री की बेटी की निजी जानकारी सार्वजनिक करने और परिवार पर हमलों को 'बेहद शर्मनाक' बताया और कहा कि यह बुनियादी शालीनता का उल्लंघन है.

असदुद्दीन ओवैसी ने भी किया सपोर्ट

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी विक्रम मिस्री का समर्थन करते हुए कहा, "श्री विक्रम मिस्री एक ईमानदार, मेहनती और देशभक्त राजनयिक हैं. हमारे सिविल सेवक कार्यपालिका के निर्देशों के तहत काम करते हैं, और कार्यपालिका अथवा किसी भी राजनीतिक नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णयों के लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए."

calender
12 May 2025, 11:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag