score Card

पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल, अब्दुल रऊफ बोला- हमने ही भेजे थे कश्मीर में लड़ाके

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे की नमाज पढ़ाने वाला हाफिज अब्दुल रऊफ फिर सुर्खियों में है. उसका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत में आतंक फैलाने की खुली धमकी दे रहा है और कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को जायज ठहरा रहा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6 मई की रात "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं. इनमें लाहौर के पास स्थित मुरीदके का आतंकी ठिकाना भी शामिल था. इस हमले में कई आतंकवादी मारे गए.

हमले के बाद हाफिज अब्दुल रऊफ ने मारे गए आतंकियों की जनाजे की नमाज पढ़ाई. वह एक घोषित आतंकवादी है, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने उसे “स्थानीय मौलवी” बताकर पल्ला झाड़ लिया. अब इस झूठ की पोल एक वीडियो ने खोल दी है.

वीडियो में रऊफ की धमकी और भारत विरोधी बयान

पत्रकार तल्हा सिद्दीकी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हाफिज अब्दुल रऊफ कश्मीर में आतंक को महिमामंडित करता नजर आ रहा है. वह कहता है –

  • “अमेरिका और रूस को हमने हारते देखा है.”
  • “1965 में हमने भारत की हालत खराब की.”
  • “हमारे लड़ाके श्रीनगर के सेना मुख्यालय तक पहुंच गए थे.”
  • “मुजाहिदों ने वहां फोन कर कहा कि जहां चिड़िया नहीं उड़ती थी, हम वहां बैठे हैं.”

यह वीडियो पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है. इससे साफ है कि रऊफ सिर्फ मौलवी नहीं, बल्कि आतंक का प्रचारक है.

पाकिस्तान फिर बेनकाब

पाकिस्तान हमेशा यह दावा करता रहा है कि उसकी ज़मीन पर कोई आतंकी गतिविधि नहीं होती. लेकिन अब एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खुल गई है. रऊफ जैसे आतंकियों को खुलकर सम्मान मिल रहा है और उनकी बातों को फैलाया जा रहा है.

खुद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी पहले मान चुके हैं कि पाकिस्तान की धरती पर आतंकवादी पनपते रहे हैं. अब जब दुनिया पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना रही है, तो यह वीडियो उसके झूठ को पूरी तरह उजागर करता है.

calender
12 May 2025, 11:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag