score Card

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका की अपील, कहा- सीधी बातचीत हो समाधान का रास्ता

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर बातचीत की.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से बात की. इस बातचीत में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और हाल ही में हुए युद्धविराम पर चर्चा की गई. दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि शांति बनाए रखनी चाहिए और भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत के रास्ते खुले रहने चाहिए.

रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद का समर्थन दोहराया और दोनों देशों को बातचीत जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. यह बयान उस बातचीत के बाद आया, जो रुबियो ने शनिवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से की थी. जयशंकर ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री से फोन पर बात की और कहा कि भारत हमेशा संतुलित और जिम्मेदार रवैया अपनाता रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा.

मध्यस्थता की पेशकश के बाद अमेरिका बोला

इससे पहले, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि वह भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर मुद्दे का हल निकालने की कोशिश करेंगे — चाहे इसमें "हज़ार साल" क्यों न लगें. ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं को शांति के लिए किए जा रहे प्रयासों पर शुभकामनाएं भी दीं.

calender
12 May 2025, 10:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag