score Card

'APP ने कुछ नहीं किया...' दिल्ली सरकार ने केजरीवाल पर फोड़ा ठीकरा, 11 सालों में प्रदूषण नियंत्रण के काम पूरे करने में नाकाम रहे

दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मेज पर एक ऊंची-ऊंची फाइलों की ढेर लगा दी और कहा कि ये वो सारे काम हैं जो पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार को करने चाहिए थे, लेकिन उन्होंने नहीं किए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने गुरुवार को पूर्व AAP नेतृत्व वाली सरकार पर कड़ा हमला बोला. राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में हालिया बढ़ोतरी को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली मंत्री पर्वेश वर्मा ने कहा कि प्रदूषण से निपटने में मुश्किलें इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि पूर्व सरकार ने पिछले 11 वर्षों में प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया.

मंत्री वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ी फाइल दिखाई, जिसमें उन सभी कार्यों की सूची थी, जिन्हें तत्कालीन AAP सरकार को पूरा करना था. उन्होंने कहा कि यदि पूर्व सरकार ने इनमें से आधे कार्य भी पूरे किए होते, तो वर्तमान सरकार केवल बाकी बचे कामों को ही कर रही होती.

पूर्व सरकार पर प्रदूषण नियंत्रण में गंभीर आरोप

पर्वेश वर्मा ने कहा कि अगर AAP सरकार ने इन कार्यों में से आधे भी किए होते, तो हमें केवल बाकी कार्य करने होते... लेकिन अरविंद केजरीवाल और AAP सरकार ने पिछले 11 सालों में एक भी कार्य नहीं किया. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदूषण की समस्या अचानक नहीं आई है, यह लंबे समय से राजधानी में मौजूद है.

दिल्ली सरकार के किए गए कार्य

दिल्ली सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने पिछले 9 महीनों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. वर्मा ने कहा कि हमारी दिल्ली सरकार पिछले 9 महीनों से सत्ता में है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और सभी मंत्री राजधानी की सड़कों पर लगातार कार्य कर रहे हैं... दिल्ली सरकार हर कार्यक्रम में सफल रही है.

उनके मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए कामों में शामिल हैं:

  • कूड़े के ढेर हटाना

  • पार्क का निर्माण

  • फुटपाथ की मरम्मत

  • ई-वेस्ट मैनेजमेंट

  • यमुना नदी की सफाई

  • सीवेज ट्रीटमेंट

  • सड़कों की सफाई

  • प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन

  • प्रदूषण से निपटने के लिए लंबी लड़ाई

दिल्ली सरकार के अनुसार, प्रदूषण नियंत्रण कोई एक साल का काम नहीं है और इसके लिए लगातार प्रयास और निगरानी की आवश्यकता है. मंत्री वर्मा ने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने लगातार कार्यक्रम चलाकर वायु गुणवत्ता सुधारने के प्रयास किए हैं.

calender
18 December 2025, 12:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag