score Card

2025 के अंत तक आएगी पहली घरेलू सेमीकंडक्टर चिप, 100 देशों को निर्यात होंगे भारतीय EV... PM मोदी का बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की पहली देश में बनी सेमीकंडक्टर चिप 2025 के अंत तक बाजार में आ जाएगी. इसके साथ ही भारत में 6G तकनीक पर भी तेज़ी से काम चल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत अब 100 देशों को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्यात करेगा, जिससे देश तकनीक और निर्यात दोनों में आत्मनिर्भर बन रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

India 6G Technology : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि भारत में बनी पहली घरेलू सेमीकंडक्टर चिप 2025 के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने बताया कि दशकों पहले भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण का मौका मिला था, लेकिन तब वह चूक गया. अब सरकार ने उस गलती को सुधारा है और सेमीकंडक्टर से जुड़ी फैक्ट्रियां देश में तेज़ी से स्थापित की जा रही हैं. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत अब तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है.

6G तकनीक पर तेजी से काम

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बताया कि देश सिर्फ 5G तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि Made in India 6G नेटवर्क पर भी ज़ोर-शोर से काम हो रहा है. इससे भारत आने वाले वर्षों में दुनिया के सबसे आधुनिक तकनीकी देशों की कतार में खड़ा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब सिर्फ तकनीक अपनाने वाला नहीं, बल्कि उसे बनाने वाला देश बन रहा है.

100 देशों में होगा भारतीय EV का निर्यात
प्रधानमंत्री ने यह भी खुलासा किया कि भारत अब इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माण में भी एक बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है. उन्होंने बताया कि भारत जल्द ही अपने ईवी को 100 देशों में निर्यात करेगा. इसके लिए 26 अगस्त को एक बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

आर्थिक सुधार और वैश्विक नेतृत्व का दावा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ‘Reform, Perform, Transform’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है और वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में भी दुनिया को रास्ता दिखाने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि भारत रुकने वाला देश नहीं है, बल्कि तेज़ बहती धारा को भी दिशा देने की ताकत रखता है.

यह पूरा बयान दर्शाता है कि भारत अब तकनीकी और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मज़बूती से कदम बढ़ा रहा है. सेमीकंडक्टर निर्माण, 6G तकनीक और EV एक्सपोर्ट जैसे क्षेत्रों में यह प्रगति भारत को आने वाले समय में वैश्विक तकनीकी मानचित्र पर और अधिक सशक्त बनाएगी.

calender
23 August 2025, 09:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag