score Card

ज़ुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर का सोमवार तक सरुसजाई में दर्शन, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

असम के लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग का सिंगापुर में आकस्मिक निधन हो गया, जिसके बाद हजारों प्रशंसक गुवाहाटी में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए स्टेडियम और सरुसजाई में विशेष व्यवस्था की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

असम और भारत के संगीत प्रेमियों के लिए एक दुःखद दिन था जब मशहूर गायक और सांस्कृतिक प्रतीक ज़ुबीन गर्ग का आकस्मिक निधन हो गया. शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. उनके प्रशंसक और संगीत समुदाय इस खबर से गहरे सदमे में हैं. गायक 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर में थे. डाइविंग के दौरान उन्हें अचानक सांस लेने में कठिनाई और दौरा पड़ा. तत्काल चिकित्सकीय सहायता और सीपीआर के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

गुवाहाटी की सड़कों पर हजारों प्रशंसक उमड़े

ज़ुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार के लिए रविवार को गुवाहाटी की सड़कों पर हजारों प्रशंसक उमड़ पड़े. लोग अपने पसंदीदा गायक को आखिरी बार श्रद्धांजलि देने के लिए भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम और सरुसजाई पहुंचे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस अवसर पर अपडेट साझा करते हुए कहा कि भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम पूरी रात जनता के लिए खुला रहेगा ताकि लोग ज़ुबीन को अंतिम बार देख सकें. अगले दिन भी उनका पार्थिव शरीर सरुसजाई में लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि मानवता का एक सागर, अपने पसंदीदा बेटे को विदाई देने के लिए एकजुट हुआ. वह एक राजा की तरह रहा, उसे एक राजा की तरह स्वर्ग भेजा जा रहा है. उन्होंने ज़ुबीन के पार्थिव शरीर के पास श्रद्धांजलि देने आए प्रशंसकों की लाइव तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए. स्टेडियम में लोगों की भीड़ भावनाओं से भरी हुई थी. कई लोग कांच के ताबूत के पास रोते और अपने पसंदीदा गायक को अंतिम विदाई देते हुए भावुक नजर आए.

 पूरे संगीत समुदाय में एक खालीपन 

ज़ुबीन गर्ग का संगीत क्षेत्र में योगदान और उनके गानों की लोकप्रियता उन्हें नॉर्थ ईस्ट इंडिया और पूरे देश में बेहद प्रिय बना चुकी थी. उनके आकस्मिक निधन ने न केवल उनके परिवार और मित्रों को गहरा दुख पहुंचाया है, बल्कि पूरे संगीत समुदाय में एक खालीपन छोड़ दिया है. प्रशंसक और सम्मानित हस्तियां सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं.

इस दुखद अवसर पर असम सरकार और प्रशासन ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा ताकि श्रद्धांजलि देने वाले लोग व्यवस्थित रूप से अपने पसंदीदा गायक को अंतिम विदाई दे सकें. ज़ुबीन गर्ग की यादें और उनका संगीत आने वाले समय तक लोगों के दिलों में जीवित रहेगा.

calender
21 September 2025, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag