भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप में जीता कांस्य, अर्जेंटीना को 4-2 से हराया
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए बुधवार को खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर नौ साल बाद जूनियर विश्व कप में पदक अपने नाम किया.

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए बुधवार को खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर नौ साल बाद जूनियर विश्व कप में पदक अपने नाम किया. खास बात यह रही कि भारत ने अंतिम 11 मिनटों में लगातार चार गोल दागकर मैच का पूरा रुख बदल दिया.
2001 और 2016 में भारत ने जीता था खिताब
इससे पहले भारत ने 2001 और 2016 में खिताब जीता था. पिछली दो बार वह तीसरे स्थान के प्लेऑफ में हारकर चौथे स्थान पर रहा था. भारत के लिए अंकित पाल (49वां मिनट), मनमीत सिंह (52वां मिनट), शारदानंद तिवारी (57वां मिनट) और अनमोल इक्का (58वां मिनट) ने गोल किए. अर्जेंटीना की ओर से निकोलस रॉड्रिगेज (5वां मिनट) और सैंटियागो फर्नांडिस (44वां मिनट) ने गोल दागे.
पहले तीन क्वार्टर में दबाव, अंतिम क्वार्टर में तूफानी वापसी
मैच की शुरुआत भारत के लिए खराब रही. पहले ही मिनटों में अनमोल इक्का की गलती से अर्जेंटीना को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर निकोलस रॉड्रिगेज ने गोल कर दिया. शुरुआती झटके के बाद भारतीय टीम पूरे पहले क्वार्टर में संयम हासिल करने की कोशिश करती रही, लेकिन गोल करने के अवसरों को भुना नहीं सकी.
दूसरे क्वार्टर में भी भारत बराबरी का गोल दागने के करीब पहुंचा, मगर सर्कल के अंदर दिलराज सिंह और अर्शदीप का कमजोर शॉट आसानी से अर्जेंटीना के गोलकीपर ने रोक लिया. भारत की पेनल्टी कॉर्नर पर कमजोरी भी उजागर हुई, जब लगातार चार मौकों पर गोल नहीं हो सका.
तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने बढ़त को दोगुना कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं. सैंटियागो फर्नांडिस ने शानदार व्यक्तिगत प्रयास से गेंद को गोल में पहुंचाकर स्कोर 2-0 कर दिया.
49वें मिनट से शुरू हुआ भारत का गोलों का तूफान
चौथे क्वार्टर में भारत ने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया. 49वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को अंकित पाल ने गोल में बदला. इसके बाद 52वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर पर अनमोल इक्का के शॉट से गेंद मनमीत सिंह की स्टिक से लगकर नेट में चली गई और स्कोर 2-2 से बराबर हो गया.
57वें मिनट में भारत को अहम पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे शारदानंद तिवारी ने बेहद संयम से गोल में बदलकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई. एक मिनट बाद अनमोल इक्का ने पेनल्टी कॉर्नर पर सटीक शॉट लगाकर स्कोर 4-2 कर दिया और दर्शकों की जोरदार तालियों के बीच भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की.


