score Card

जापान–दक्षिण कोरिया दौरे से खुलेंगे निवेश के बड़े दरवाजे, दिग्गज कंपनियां पंजाब में निवेश को तैयार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि जापान और दक्षिण कोरिया के हालिया औद्योगिक दौरे से राज्य के लिए नए निवेश अवसरों का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि जापान और दक्षिण कोरिया के हालिया औद्योगिक दौरे से राज्य के लिए नए निवेश अवसरों का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने बताया कि इन देशों में निवेशकों और बड़ी कंपनियों ने पंजाब को एक उभरते औद्योगिक और तकनीकी केंद्र के रूप में देखा है. मान का दावा है कि यह दौरा आने वाले वर्षों में पंजाब को देश के सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्यों में शामिल कर सकता है.

मुख्यमंत्री ने साझा किए अनुभव

मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनका यह दौरा मुख्य रूप से पंजाब में निवेश आकर्षित करने, उद्योगों को गति देने और युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने पर केंद्रित था. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य ने व्यापार-अनुकूल वातावरण तैयार किया है और अब यही छवि वे दुनिया के सामने रख रहे हैं.

जापान में कंपनियों का पंजाब में निवेश को लेकर उत्साह

मान ने बताया कि जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) ने पंजाब में स्वच्छ ऊर्जा और औद्योगिक परियोजनाओं में सहयोग की इच्छा जताई है. बैंक ने प्रोग्रेसिव पंजाब निवेश सम्मेलन 2026 में भाग लेने पर भी सहमति दी है.

इसके अलावा ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी आइसन इंडस्ट्री और यामाहा मोटर कंपनी ने पंजाब में निर्माण, अनुसंधान एवं विकास और इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में संभावित निवेश को लेकर सकारात्मक संकेत दिए. सुजुकी मारी और अन्य अधिकारियों ने कौशल विकास में साझेदारी पर चर्चा भी की.

होंडा मोटर कंपनी के प्रतिनिधियों से हुई बैठक में पंजाब में भारतीय साझेदारों के साथ कंपोनेंट निर्माण की संभावनाओं पर बात हुई. मान ने उन्हें हर तरह की नीतिगत सहायता और सुविधा देने का भरोसा दिया.

जेआईसीए और अन्य जापानी संस्थाओं के साथ गहन बातचीत

जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) ने पंजाब के साथ तकनीकी सहयोग, जल प्रबंधन, शहरी बुनियादी ढांचे और कौशल विकास कार्यक्रमों की दिशा में साझेदारी मजबूत करने की इच्छा जताई.

एयरोटेक्सटाइल और एयरोस्पेस सेक्टर में टोरे इंडस्ट्रीज ने भी गहरी रुचि दिखाई. टोक्यो में हुए रोड शो में 250 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों की भागीदारी ने पंजाब के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाया. हीरो मोटोकॉर्प और वर्धमान स्पेशल स्टील्स जैसी कंपनियों ने पंजाब में अपने सफल अनुभव साझा किए.

आईची स्टील के साथ 500 करोड़ रुपये के संभावित निवेश को लेकर समझौता हुआ, जिसमें वर्धमान स्टील्स के साथ संयुक्त परियोजनाओं पर काम करने के संकेत मिले.

कोरिया में भी निवेशकों ने दिखाई गहरी रुचि

मुख्यमंत्री की दक्षिण कोरिया यात्रा सियोल में भारतीय दूतावास से शुरू हुई, जहां पंजाब की आर्थिक और तकनीकी क्षमताओं को प्रस्तुत किया गया. मान ने कहा कि कोरिया के कई प्रमुख उद्योग समूह पंजाब को उत्तर भारत में रणनीतिक निवेश केंद्र के रूप में देख रहे हैं.

डाइवू ई एंड सी, जीएस ईएनसी और नोंगशिम जैसी कंपनियों ने पंजाब में निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, बैटरी स्टोरेज और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में गहरी रुचि दिखाई.

पैंगयो टेक्नो वैली के अधिकारियों ने पंजाब के साथ स्टार्टअप और अनुसंधान परियोजनाओं में सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर सहमति जताई. कोरिया डिस्प्ले इंडस्ट्री एसोसिएशन ने इलेक्ट्रॉनिक्स और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी सेक्टर में पंजाब के साथ अवसर तलाशने की इच्छा जताई.

सियोल में आयोजित रोड शो में 40 से अधिक शीर्ष प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें प्रसिद्ध कानूनी, व्यापारिक और तकनीकी कंपनियाँ शामिल थीं.

पर्यटन, खेल और कौशल विकास में भी साझेदारी

सियोल में टूरिज्म रोड शो को भी अच्छा प्रतिसाद मिला. 10 से अधिक प्रमुख टूर ऑपरेटरों ने पंजाब में पर्यटन निवेश की संभावनाओं पर रुचि व्यक्त की. कोरिया नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने पंजाब के साथ खेल शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग की पेशकश की. उन्हें पंजाब के खेल शहर जालंधर के दौरे का निमंत्रण दिया गया.

पंजाब को मिलेगा तकनीक और निवेश का बड़ा लाभ

मान ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया की तकनीकी क्षमता और पंजाब की युवा प्रतिभा मिलकर राज्य को औद्योगिक क्रांति की ओर ले जा सकती है. उनका कहना है कि आने वाला निवेश सम्मेलन इस दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका दायित्व है कि वे जनता को हर बैठक और हर बातचीत के परिणामों के बारे में जानकारी देते रहें. उनके मुताबिक, यह दौरा पंजाब के औद्योगिक, तकनीकी और आर्थिक भविष्य के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.

calender
10 December 2025, 09:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag