score Card

48 घंटे दिल्ली-एनसीआरवासियों पर होंगे भारी, दिल्ली-गुरुग्राम के लिए ऑरेज अलर्ट, गाजियाबाद-नोएडा में रेड अलर्ट

दिल्ली और गुरुग्राम के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों तक तेज हवाओं और जलभराव की आशंका है. प्रशासन सतर्क है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 2023 की बाढ़ जैसी स्थिति दोहराने से बचने के लिए तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Delhi rain alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के प्रमुख शहर गुरुग्राम के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद सोमवार को मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

भारी बारिश की आशंका

IMD के अनुसार, दिल्ली और गुरुग्राम में अगले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की संभावना है. इससे ट्रैफिक जाम, जलभराव, और सार्वजनिक सेवाओं में व्यवधान जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्क रहें.

गाजियाबाद-नोएडा के लिए रेल अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने गाजियाबाद और नोएडा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट शाम 5.40 बजे तक लागू रहेगा. 15 मिमी प्रति घंटे से ज़्यादा की भारी बारिश की संभावना है.

गुरुग्राम में हैवी ट्रैफिक 

गुरुग्राम में पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रही थी. सोमवार को एक बार फिर स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया है. नगर निगम की टीमें नालों की सफाई और जल निकासी के इंतजामों में जुटी हैं.

दिल्ली में भी तैयारी तेज

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और नगर निगमों को अलर्ट पर रखा गया है. स्कूलों को भी मौसम के अनुसार छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. कई क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति पर निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि जलभराव से निपटा जा सके.

2023 की बारिश ने दिए थे सबक

गौरतलब है कि 2023 में भारी बारिश के दौरान दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी. कई दिन तक यातायात व्यवस्था चरमराई रही थी और सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था. इस साल ऐसी स्थिति से बचने के लिए प्रशासन पहले से तैयारी में जुटा है.

सतर्क रहें, अफवाहों से बचें

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें, अफवाहों पर ध्यान न दें और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

calender
02 September 2025, 03:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag