Weather: लोगों पर कहर बनकर टूट रही सावन की बारिश, चारों तरफ पानी-पानी, जानें अपने राज्य का हाल
उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल और उत्तराखंड में नदियों के उफान और भूस्खलन से हालात गंभीर बनते जा रहे हैं.

अगस्त की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आंधी, तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही कई नदियों के जलस्तर में खतरनाक बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनती जा रही है.
दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने का अनुमान है. अगस्त के पहले सप्ताह में तेज बारिश की संभावना कम, जबकि रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर चलने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात
मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल सहित कई जिलों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. राजस्थान के कोटा बराज और डैम से छोड़े गए पानी के कारण चंबल नदी खतरे के निशान से चार मीटर ऊपर बह रही है. श्योपुर, शिवपुरी, दतिया और ग्वालियर के कई गांवों में सेना व SDRF राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं. बड़ौदा में 2021 जैसी भीषण बाढ़ की स्थिति फिर बन गई है. धार जिले में सरदार सरोवर बांध के बैकवाटर से नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है.
राजस्थान में चंबल नदी का कहर
राजस्थान में भारी बारिश के चलते चंबल और पार्वती नदियों में उफान है. धौलपुर में चंबल नदी 12 मीटर ऊपर बह रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली और टोंक जिलों में बाढ़ के हालात को देखते हुए सेना व NDRF की टीमें तैनात की गई हैं. जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
हिमाचल-उत्तराखंड में ब्यास और भूस्खलन से आफत
हिमाचल प्रदेश के मनाली में ब्यास नदी का पानी घरों और दुकानों तक पहुंच गया है. मनाली-लेह मार्ग पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. कांगड़ा, मंडी, शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. उत्तराखंड में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा दो दिन से स्थगित है. मुनकटिया के पास हाईवे क्षतिग्रस्त है. SDRF ने अब तक 1100 यात्रियों को सुरक्षित निकाला है.
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 1 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें सहारनपुर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर समेत कई इलाके शामिल हैं. लगातार बारिश और जलभराव से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है.


