इंडिगो फ्लाइट में पैनिक अटैक और थप्पड़ के बाद लापता हुआ युवक मिला, ट्रेन से पहुंचा असम
मुंबई से कोलकाता जा रही उड़ान के दौरान हुसैन अहमद को अचानक घबराहट का दौरा पड़ा, लेकिन हैरानी तब हुई जब एक अन्य यात्री ने उसे थप्पड़ मारा और इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Indigo Flight Slapping Case: इंडिगो की एक फ्लाइट में घबराहट के दौरे के बाद अचानक लापता हुए युवक हुसैन अहमद मजूमदार का आखिरकार पता चल गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उन्हें एक यात्री द्वारा थप्पड़ मारे जाते देखा गया था, जिसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था. अब जानकारी मिली है कि मजूमदार असम के बारपेटा जिले में सुरक्षित मिले हैं. मजूमदार, जो अपने बीमार पिता से मिलने मुंबई से सिलचर की यात्रा कर रहे थे, कोलकाता में विमान उतरने के बाद कनेक्टिंग फ्लाइट लेने के बजाय ट्रेन पकड़कर बारपेटा पहुंच गए थे. परिजनों को उनकी कोई सूचना नहीं मिली, जिससे वे बेहद चिंतित हो गए थे.
ट्रेन से पहुंचे बारपेटा
माडिया रिपोर्ट के अनुसार, हुसैन अहमद मजूमदार ने कोलकाता से सिलचर जाने वाली अपनी दूसरी फ्लाइट नहीं ली, बल्कि ट्रेन से असम के बारपेटा पहुंच गए. कटिगोरा थाने के प्रभारी ने पुष्टि की कि वह अब सिलचर की ओर यात्रा कर रहे हैं. कटिगोरा, सिलचर के पास स्थित उनका गांव है और बारपेटा से करीब 400 किलोमीटर दूर है.
फोन कॉल्स का जवाब
मजूमदार शुक्रवार को जब सिलचर एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे तो उनका परिवार, जो उन्हें लेने गया था, हैरान रह गया. इस बीच जब फ्लाइट का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें घबराहट के दौरान थप्पड़ मारा गया था, तो परिजनों की चिंता और बढ़ गई. उन्होंने लगातार कॉल किया लेकिन जवाब नहीं मिला. पुलिस को सूचित किया गया और तलाश शुरू हुई.
वायरल वीडियो में थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति
घटना के दौरान फ्लाइट में मौजूद एक यात्री हफीजुल रहमान ने मजूमदार को थप्पड़ मारा था. रहमान का कहना था कि 'वह परेशान कर रहे थे, इसलिए थप्पड़ मारा.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने पर रहमान को पुलिस को सौंपा गया था, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया.
परिजन क्या बोले
मजूमदार के चाचा ने बताया कि वह मुंबई में काम करता है और अपने कैंसर पीड़ित पिता से मिलने के लिए आ रहा था. शुक्रवार सुबह मुंबई से फ्लाइट लेने से पहले उसने अपनी पत्नी और माता-पिता से बात की थी. उसकी पत्नी, भाई और मौसी उसे लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन वह वहां नहीं मिला. 'उन्होंने हवाई अड्डे के अधिकारियों से पूछा कि वह कहां है, लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला. तब से, वे उसे फोन करने की कोशिश कर रहे थे. उसका फोन बज रहा था, लेकिन वह उठा नहीं रहा था. इसलिए हमने कटिगोरा पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया है.'


