score Card

पाकिस्तान को ड्रोन देने वाले तुर्किए को भारत की ये मिसाइल सिर्फ 6 मिनट में कर देगी खात्मा!

भारत और तुर्किए के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद, भारत की सैन्य ताकत और अत्याधुनिक मिसाइलें तुर्किए को त्वरित नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखती हैं.

भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया है, जिससे ये विवाद और भी गहरा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की गई, जिसमें तुर्किए से आए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. बुधवार को तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन करने का बयान भी दिया. हालांकि, अगर तुर्किए और भारत के बीच युद्ध हुआ तो तुर्किए को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि भारत के पास ऐसी खतरनाक मिसाइलें और सैन्य ताकत है, जो तुर्किए को पल भर में तबाह कर सकती हैं.

भारत की सैन्य शक्ति में भारी बढ़त

भारत की सैन्य ताकत तुर्किए के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत है. अगर दोनों देशों की सेनाओं की तुलना की जाए, तो तुर्किए इस मामले में काफी पीछे है. भारत की वायुसेना की ताकत अद्वितीय है, जो तुर्किए से बहुत ज्यादा है. भारत के पास कुल 2229 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि तुर्किए के पास 1083 एयरक्राफ्ट हैं. अगर फाइटर एयरक्राफ्ट की बात की जाए, तो भारत के पास 513 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं, जबकि तुर्किए के पास केवल 201 एयरक्राफ्ट हैं. इसके अलावा, भारत के पास ब्रम्होस और अग्नि जैसी घातक मिसाइलें हैं, जो किसी भी दुश्मन को मात देने के लिए काफी हैं.

अग्नि V मिसाइल से तुर्किए पर हमला

भारत और तुर्किए के बीच हवाई दूरी करीब 4565 किलोमीटर है. अगर भारत अपनी जमीन से तुर्किए पर हमला करने का फैसला लेता है, तो अग्नि V मिसाइल सबसे सटीक और खतरनाक विकल्प होगी. अग्नि V मिसाइल की रेंज 5000 से 8000 किलोमीटर तक है और ये 29400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यात्रा करती है. ये मिसाइल पूरी तरह से तुर्किए को कुछ ही मिनटों में तबाह कर सकती है. डीआरडीओ द्वारा विकसित अग्नि V भारत की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है और ये 1000 किलोग्राम तक परमाणु वॉरहेड ले जाने में सक्षम है.

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का विकल्प

ब्रह्मोस मिसाइल, जो 450 से 600 किलोमीटर तक की रेंज तक जा सकती है, भारत के पास एक और महत्वपूर्ण सैन्य हथियार है. ये मिसाइल हवा, समुद्र और जमीन से लॉन्च की जा सकती है और इसका इस्तेमाल सुखोई-30 और नौसेना के जहाजों पर भी किया गया है. हालांकि, ब्रह्मोस की रेंज 600 किलोमीटर तक सीमित है, इसलिए अगर भारत तुर्किए पर इस मिसाइल का इस्तेमाल करना चाहता है, तो उसे किसी अन्य देश का सहारा लेना होगा ताकि दूरी कम की जा सके.

भारत की सैन्य ताकत से तुर्किए के लिए खतरा

पड़ोसी मुल्क को तुर्किए के समर्थन के बावजूद, भारत के पास अपनी सैन्य शक्ति और आधुनिक मिसाइलों के कारण तुर्किए को नष्ट करने की क्षमता है. तुर्किए की वायुसेना और सैन्य ताकत भारत के मुकाबले काफी कमजोर हैं और अगर कभी युद्ध होता है, तो तुर्किए की स्थिति मुश्किल में पड़ सकती है. भारत की शक्तिशाली मिसाइलें और वायुसेना उसे हर स्थिति में बढ़त दिलाती हैं.

calender
14 May 2025, 04:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag