score Card

पाकिस्तान गई, अब कश्मीर जा रही है... ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक साल पहले ही इस शख्स ने दे दी थी वॉर्निंग

हरियाणा की ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच में खुलासा हुआ है कि वो पाक एजेंट्स से जुड़ी थी और पहले ही सोशल मीडिया पर उसकी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चेतावनी दी गई थी.

हरियाणा की रहने वाली ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली ज्योति पर देश की सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारियां दुश्मन देश के एजेंटों से साझा करने का गंभीर आरोप है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि एक साल पहले ही सोशल मीडिया पर एक भारतीय नागरिक ने उसकी गतिविधियों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को चेतावनी दी थी.

अब 2024 की वो पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें यूजर ने कहा था कि ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्रा और पाकिस्तानी दूतावास से संबंध किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं. मामले में पाकिस्तानी एजेंट एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश की भूमिका भी सामने आई है, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया था.

सोशल मीडिया पर पहले ही दी गई थी चेतावनी

एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर कपिल जैन ने मई 2024 में एक पोस्ट के जरिए NIA से अपील की थी कि वो ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियों पर नजर रखे. कपिल जैन ने लिखा था – NIA, प्लीज इस महिला पर कड़ी नजर रखें. पहले वो पाकिस्तानी दूतावास में एक कार्यक्रम में शामिल हुई, फिर 10 दिनों के लिए पाकिस्तान गई और अब वो कश्मीर जा रही है. हो सकता है कि इन सबके पीछे कोई लिंक हो. इस पोस्ट के साथ ज्योति के यूट्यूब पेज का स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया था.

पाकिस्तानी एजेंट दानिश से जुड़ रहा है नाम

जांच में सामने आया है कि ज्योति का नाम पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से जुड़ा है. ज्योति ने पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया था, जिसका वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था. वीडियो में वो दानिश से गर्मजोशी से मिलती हुई नजर आती है, जिससे साफ है कि दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी. गौरतलब है कि 13 मई को भारत सरकार ने दानिश को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर देश से निष्कासित कर दिया था.

सैन्य जानकारियां लीक करने का आरोप

जांच एजेंसियों का दावा है कि ज्योति ने भारतीय सैन्य ठिकानों, सेना की गतिविधियों और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट्स को साझा कीं. उसकी गतिविधियां काफी योजनाबद्ध थीं और उसने कई नाम फर्जी आईडी से सेव कर रखे थे ताकि शक ना हो.

सोशल मीडिया से जुड़ा था देशद्रोह का जाल

‘Travel with Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति के 3.81 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. 2011 से एक्टिव ज्योति ने भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे देशों की यात्राओं के वीडियो अपलोड किए हैं. पाकिस्तान में बनाए गए वीडियो को भी खूब व्यूज़ मिले, लेकिन अब ये स्पष्ट हो चुका है कि घूमने-फिरने की आड़ में एक गहरी साजिश बुनी जा रही थी.

जांच जारी, अन्य चेहरों की तलाश

सूत्रों के अनुसार, इस जासूसी नेटवर्क में और भी कई चेहरे शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच जारी है. ज्योति की गिरफ्तारी ये संकेत देती है कि सोशल मीडिया की चकाचौंध के पीछे राष्ट्रविरोधी ताकतें कैसे सक्रिय हैं, इस पर नजर रखना बेहद जरूरी है.

calender
18 May 2025, 04:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag