score Card

लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

दिल्ली के लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब इस कॉल की जांच की गई, तो कोई संदिग्ध तत्व नहीं मिला और यह कॉल पूरी तरह से झूठी निकली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली के लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जब इस धमकी कॉल की जांच की गई तो कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया और यह कॉल फर्जी साबित हुई. गुरुवार सुबह बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंची. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि सुबह 9:30 बजे के करीब जामा मस्जिद और लाल किला दोनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इन जगहों की गहन जांच की. 

सीआईएसएफ की टीमों ने दोनों स्थलों की ली तलाशी

दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमकी मिलते ही बम निरोधक दस्ते और सीआईएसएफ की टीमों ने दोनों स्थलों की पूरी तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली में इस प्रकार की बम की धमकी दी गई हो. हाल ही में इस तरह की धमकियों में वृद्धि देखने को मिली है. इससे पहले भी कई स्कूलों और विमानों को इसी तरह की धमकियां दी गई थीं. 

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी 

फरवरी में दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी थी. इसके अलावा, जनवरी में एक घटना सामने आई थी, जब एक 12वीं कक्षा के छात्र ने दिल्ली के 23 स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल भेजे थे, जिसे बाद में दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया. इस प्रकार की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही हैं. हालांकि, इस बार की धमकी एक झूठी कॉल साबित हुई.

calender
10 April 2025, 05:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag