मूसलधार बारिश ने पूर्वोत्तर में मचाई तबाही, भूस्खलन और बाढ़ से 25 की मौत
Weather update: पूर्वोत्तर भारत में दो दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है. अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Weather update: पूर्वोत्तर भारत में लगातार दो दिनों तक हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के चलते अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर हैं, जहां हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. असम के 17 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का कहर जारी है, जहां हजारों लोग प्रभावित हुए हैं और राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.
गुवाहाटी में भूस्खलन से 5 की मौत
असम की राजधानी गुवाहाटी में भारी बारिश के चलते एक बड़े भूस्खलन में कई घर दब गए. इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें से तीन एक ही परिवार के सदस्य थे. गोलाघाट और लखीमपुर जिलों में बाढ़ की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. लखीमपुर सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जहां 41,600 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
राज्य भर में कुल 78,000 से अधिक लोग बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं. राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में जुटी हैं. असम के दो जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, जबकि गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उड़ानों पर भी असर पड़ा है.
अरुणाचल प्रदेश में 9 लोगों की मौत
अरुणाचल प्रदेश, जो चीन से सटा हुआ है, वहां भी हालात गंभीर हैं. एक वाहन के बाढ़ के तेज बहाव में बह जाने से सात लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, दो अन्य लोग डूब गए, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या नौ हो गई है. राज्य सरकार द्वारा राहत और पुनर्वास का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
अन्य राज्यों में भी बर्बादी का मंजर
मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में भी बीते 24 घंटों में कुल आठ लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इन मौतों की वजह अचानक आई बाढ़ और भारी भूस्खलन है. मूसलधार बारिश ने इन राज्यों में सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.
नदी किनारे रहने वालों को किया गया सतर्क
मणिपुर की राजधानी इंफाल में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर का जनजीवन ठप पड़ गया है. कई इलाकों में जलभराव हो गया है और इम्फाल नदी के किनारे बसे लोगों को प्रशासन ने सतर्क रहने और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की सलाह दी है.
मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. असम के कई हिस्सों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं, जबकि अन्य राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं. इससे साफ है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं.


