score Card

7 की मौत, 30 घायल... रूस में पुल गिरने से पटरी से उतरी ट्रेन

Russia train accident: रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण रेल हादसा हुआ, जब एक पुल के ढहने से मॉस्को से क्लिमोव जा रही पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत और 30 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Russia train accident: रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मॉस्को से क्लिमोव जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पुल ढहने के कारण पटरी से उतर गई. घटना रूस-यूक्रेन सीमा के निकट पश्चिमी ब्रांस्क क्षेत्र के वायगोत्स्की जिले में हुई.

क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पुल परिवहन संचालन में अवैध हस्तक्षेप के कारण गिरा. हालांकि इस बयान से आगे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.

पुल गिरने से पटरी से उतरी ट्रेन

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेन शनिवार देर रात वायगोत्स्की जिले से गुजर रही थी, तभी पुल टूटकर गिर गया और ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में ट्रेन के ड्राइवर का नाम भी शामिल है.

अवैध हस्तक्षेप को बताया गया हादसे का कारण

अधिकारियों ने इस दुर्घटना के लिए परिवहन संचालन में अवैध हस्तक्षेप को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन उन्होंने इस संदर्भ में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है. स्वतंत्र टेलीग्राम चैनल्स Baza  और SHOT ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि यह पुल संभवतः जानबूझकर उड़ाया गया था. हालांकि, इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है और यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से भी कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए हादसे के वीडियो

सरकारी एजेंसियों द्वारा साझा की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां क्षतिग्रस्त हालत में पुल के मलबे के बीच पड़ी हैं. कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें कुछ वाहन उस पुल को पार करने ही वाले थे, जब वह अचानक गिर गया.

ब्रांस्क बना बार-बार हमलों का निशाना

गौरतलब है कि रूस के यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से ब्रांस्क जैसे सीमावर्ती क्षेत्र लगातार ड्रोन हमलों, तोड़फोड़ और सीमा पार गोलाबारी का शिकार बनते रहे हैं. इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार रेल व संचार ढांचे को निशाना बनाया जा चुका है.

ट्रंप ने की शांति वार्ता की अपील

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन दोनों से युद्ध समाप्त करने के लिए आपसी बातचीत और सहयोग की अपील की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने इस्तांबुल में अगले सप्ताह यूक्रेनी अधिकारियों के साथ दूसरे दौर की व्यक्तिगत बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है.

calender
01 June 2025, 07:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag