थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने रचा इतिहास, बनीं Miss World 2025, भारत के इस प्रदेश में हुआ आयोजन
हैदराबाद में आयोजित 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी को मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाया गया. भारत की नंदिनी गुप्ता महाद्वीपीय विजेता बनीं लेकिन टॉप 8 में जगह नहीं बना सकीं. मिस इथियोपिया दूसरे, पोलैंड तीसरे और मार्टिनिक चौथे स्थान पर रहीं. कार्यक्रम में 108 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया और निर्णायक राउंड में प्रतिभा व बुद्धिमत्ता के आधार पर विजेता का चयन हुआ.

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के HITEX प्रदर्शनी केंद्र में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें दुनियाभर की 108 सुंदरियों ने भाग लिया. इस ऐतिहासिक इवेंट की शुरुआत शाम 6:30 बजे हुई, जहां प्रतियोगियों का भव्य परिचय हुआ. इसके बाद प्रत्येक महाद्वीप से शीर्ष 10 प्रतिभागियों की घोषणा की गई, जिसने दर्शकों में उत्साह और रोमांच भर दिया.
ओपल सुचाता ने रचा इतिहास
थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी ने इस वर्ष का मिस वर्ल्ड 2025 का ताज जीतकर न केवल अपने देश का नाम रोशन किया, बल्कि सौंदर्य, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता का प्रतीक बनकर उभरीं. अंतिम चार प्रतियोगियों में उनके अलावा मिस इथियोपिया, मिस पोलैंड और मिस मार्टिनिक थीं. मिस इथियोपिया को दूसरा, मिस पोलैंड को तीसरा और मिस मार्टिनिक को चौथा स्थान मिला.
निर्णायक सवाल-जवाब राउंड
शीर्ष 4 की घोषणा के बाद निर्णायक मोड़ आया जब जूरी ने सभी प्रतिभागियों से एक सवाल पूछा. इस राउंड ने प्रतिभागियों की समझ, सोच और सामाजिक दृष्टिकोण को परखा. ओपल ने बेहद प्रभावशाली उत्तर देकर न केवल जूरी को प्रभावित किया, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया.
भारत की नंदिनी गुप्ता ने दिखाया दम
भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लिया और शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया. वे महाद्वीपीय विजेताओं की श्रेणी में एशिया से चयनित हुईं और टॉप मॉडल चैलेंज में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हालांकि, वे शीर्ष 8 में जगह बनाने से चूक गईं, जिससे भारतीय दर्शकों को थोड़ी निराशा हाथ लगी. फिर भी, उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व कर गर्व का अनुभव कराया.
अन्य महाद्वीपीय विजेता
1. नंदिनी के साथ अन्य महाद्वीपीय विजेताओं में शामिल थीं:
2. मिस आयरलैंड जैस्मीन गेरहार्ट (यूरोप)
3. मिस नामीबिया सेल्मा कामन्या (अफ्रीका)
4. मिस मार्टिनिक ऑरेली जोआचिम (अमेरिका और कैरिबियन)
इन प्रतिभागियों ने विभिन्न राउंड्स में शानदार प्रदर्शन कर अपनी-अपनी महाद्वीपीय पहचान को मजबूत किया.
नारी शक्ति और सौंदर्य की वैश्विक पहचान
मिस वर्ल्ड 2025 सिर्फ एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण, सामाजिक उत्तरदायित्व और वैश्विक प्रतिनिधित्व का प्रतीक बन चुकी है. ओपल सुचाता की जीत यह दर्शाती है कि आत्मविश्वास, प्रतिभा और सहृदयता से महिलाएं विश्व मंच पर नई ऊंचाइयों को छू सकती हैं.


