प्रशांत कुमार को नहीं मिला एक्सटेंशन, राजीव कृष्ण बने यूपी के नए डीजीपी
उत्तर प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही डीजीपी नियुक्ति की अटकलों का अंत हो गया है. योगी सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है. पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं मिला. राजीव कृष्ण अपनी सख्त कार्यशैली और निष्पक्ष छवि के लिए जाने जाते हैं. उन्हें 2023 में सिपाही भर्ती घोटाले के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी भी दी गई थी, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक निभाया.

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति को लेकर जारी अटकलों का अंत हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राजीव कृष्ण को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया है. 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण की नियुक्ति की घोषणा शनिवार देर शाम की गई, जिससे एक लंबे समय से चली आ रही असमंजस की स्थिति स्पष्ट हो गई.
प्रशांत कुमार को नहीं मिला सेवा विस्तार
इससे पहले तक यह संभावनाएं जताई जा रही थीं कि मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे थे, उन्हें सेवा विस्तार मिल सकता है. लेकिन अंततः सरकार ने यह जिम्मेदारी राजीव कृष्ण को सौंप दी. यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में हाल के वर्षों में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्तियों का सिलसिला रहा है और राजीव कृष्ण इस सूची में पांचवें कार्यवाहक डीजीपी के रूप में शामिल हुए हैं.
सख्त और निष्पक्ष छवि के अधिकारी हैं राजीव कृष्ण
राजीव कृष्ण का पुलिस महकमे में एक सख्त लेकिन निष्पक्ष अधिकारी की छवि रही है. बीहड़ों में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ उन्होंने निर्णायक कार्रवाई कर अपनी अलग पहचान बनाई थी. वे लखनऊ में दो बार एसएसपी/डीआईजी पद पर तैनात रह चुके हैं और उनकी प्रशासनिक दक्षता की कई बार सराहना हो चुकी है.
भर्ती घोटाले के बाद मिली थी अहम जिम्मेदारी
2023 में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी और सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके बाद, सरकार ने राजीव कृष्ण को पुलिस भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाया और उन्हें दोबारा परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने बिना किसी विवाद के सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराई, जिससे उनकी कार्यशैली की प्रशंसा हुई.
पत्नी भी सरकारी सेवा में
राजीव कृष्ण की पत्नी मीनाक्षी सिंह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की अधिकारी हैं और वर्तमान में नोएडा में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. यह जोड़ा प्रशासनिक सेवाओं में वर्षों से सक्रिय है और समर्पण की मिसाल पेश करता है.
एक साथ सेवानिवृत्त हुए कई वरिष्ठ अधिकारी
डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ ही पांच अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीजी कारागार पीवी रामाशास्त्री, डीजी दूरसंचार डॉ. संजय तरडे, डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन किरन यादव, डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी और डीआईजी कार्मिक तेज स्वरूप सिंह भी 1 जून से सेवानिवृत्त हो गए हैं. तीन दिन पहले इन सभी अधिकारियों का विदाई समारोह भी संपन्न हो चुका था.


