score Card

देश में Covid-19 के मामले 3000 के पार, दिल्ली में एक महिला की मौत...जानें राज्यों की स्थिति

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामले 3,395 तक पहुँच गए हैं, जिसमें केरल सबसे अधिक प्रभावित है. पिछले 24 घंटों में चार मौतें हुईं. ओमिक्रॉन के चार उप-प्रकार सक्रिय हैं. विशेषज्ञ सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. जनवरी 2025 से अब तक 22 मौतें हुईं और 1,170 मरीज स्वस्थ होकर छुट्टी पा चुके हैं. सरकार मास्क, टीकाकरण और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कह रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या शनिवार को 3,395 तक पहुँच गई है. यह लगभग दो वर्षों में पहली बार है जब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,000 के पार गई है. इनमें केरल में सबसे अधिक 1,336 मामले दर्ज किए गए हैं, उसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का स्थान है.

सक्रिय मामलों की राज्यवार स्थिति

केरल में कोविड के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले सामने आए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 467, दिल्ली में 375, गुजरात में 265, कर्नाटक में 234, पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185 और उत्तर प्रदेश में 117 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में चार कोविड-19 से संबंधित मौतें हुई हैं. ये मौतें दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हुईं, जहां हर एक राज्य से एक मृत्यु दर्ज की गई है.

कोविड मामलों में तेजी से वृद्धि

22 मई को देश में केवल 257 सक्रिय मामले थे, जो 26 मई तक बढ़कर 1,010 और शनिवार को 3,395 तक पहुंच गए. पिछले 24 घंटे में 685 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की जान गई है. विश्व स्तर पर कोविड मामलों को ट्रैक करने वाले वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछली बार सक्रिय मामलों की संख्या 3,000 के पार 1 अप्रैल 2023 को हुई थी, जब केस लोड 3,084 था.

विशेषज्ञों की समीक्षा 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने स्थिति पर सतर्क निगरानी की बात कही है. उन्होंने कहा, “हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. फिलहाल चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन सतर्क रहना आवश्यक है.”

डॉ. बहल ने यह भी बताया कि कोविड वायरस के ओमिक्रॉन के चार उप-प्रकार (एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1) सक्रिय हैं, जिनमें पहले तीन अधिक प्रचलित हैं.

राज्यों में कोविड से मौतें और रिकवरी

केरल में कोविड से पांच मौतें हुई हैं, जबकि जनवरी 2025 में महाराष्ट्र में सबसे अधिक सात लोगों की मौत दर्ज की गई. देश के विभिन्न राज्यों में जनवरी से अब तक कुल 22 मौतें कोविड से हुई हैं. जनवरी 2025 से अब तक 1,170 मरीज कोविड से पूरी तरह स्वस्थ होकर छुट्टी भी पा चुके हैं.

भविष्य के लिए तैयारी और सावधानियां

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञ और सरकार दोनों ही लोगों से सतर्क रहने, मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही, टीकाकरण अभियान और नए परीक्षण तकनीकों को बढ़ावा देकर संक्रमण को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है.

Topics

calender
31 May 2025, 09:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag