बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता के पिता का निधन, परिवार में शोक की लहर
लारा दत्ता के पिता और पूर्व विंग कमांडर एल.के. दत्ता का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एक्ट्रेस शनिवार को मुंबई में उनके अंतिम संस्कार में शरीक हुईं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के परिवार पर दुखों का साया छा गया है. उनके पिता, विंग कमांडर (रिटायर्ड) एल. के. दत्ता का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. लारा अपने पति महेश भूपति के साथ शनिवार को मुंबई में आयोजित अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार से जुड़े कुछ वीडियोज़ सामने आए हैं, जिनमें लारा गहरे शोक में नजर आ रही हैं.
नहीं हुआ निधन की वजह का खुलासा
फिलहाल उनके निधन की वजह का खुलासा नहीं हुआ है और परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है. लारा को अंतिम संस्कार के दौरान सफेद सूट और कोल्हापुरी चप्पलों में देखा गया और उनके चेहरे पर दुख और तकलीफ साफ झलक रही थी.
दिलचस्प बात यह है कि महज दो हफ्ते पहले ही लारा ने अपने पिता का 84वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने 12 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि इस दिन उनके पिता का जन्मदिन था और साथ ही उनके मिस यूनिवर्स बनने की 25वीं सालगिरह भी थी. उन्होंने लिखा था कि यह दिन उनके जीवन के सबसे भावनात्मक पलों में से एक था.
लारा ने पोस्ट में क्या लिखा
पोस्ट में लारा ने लिखा था कि उन्होंने अपने पिता की लंबी उम्र और जीवन के लिए पूजा की थी और इस बात का अहसास किया था कि जीवन कितना अनमोल और नाजुक होता है. उन्होंने यूनिवर्स से मिले उपहारों के लिए आभार भी जताया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो लारा दत्ता आखिरी बार 2021 में 'बेल बॉटम' में नजर आई थीं. अब वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देंगी, जिसमें कई अन्य स्टार्स भी शामिल हैं.


